सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Skill Employment Corporation first time advertised posts for various categories in Israel, dubai

Haryana: इस्राइल के लिए कारीगर भर्ती करेगा हरियाणा कौशल रोजगार निगम, जानें योग्यता और अप्लाई करने की तारीख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 16 Dec 2023 05:30 PM IST
सार

एजेंसी ने इस्राइल के लिए दस हजार कुशल श्रमिक, दुबई के लिए 50 बाउंसर और यूके के लिए 120 स्टाफ नर्सेज की भर्ती निकाली है। बाउंसर के लिए 12वीं पास और अंग्रेजी बोलना व लिखना आना जरूरी है। इसके साथ आवेदक की लंबाई न्यूनतम छह फीट और उम्र 25 से 40 के बीच होनी चाहिए। कांट्रैक्ट पीरियड दो साल का होगा। सैलरी करीब 51 हजार होगी।

विज्ञापन
Haryana Skill Employment Corporation first time advertised posts for various categories in Israel, dubai
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेश में नौकरियों के लिए इच्छुक युवाओं के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) ने पहली बार विभिन्न कैटेगिरी के लिए पद विज्ञापित किए हैं। एचकेआरएन हरियाणा सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। 

Trending Videos


एजेंसी ने इस्राइल के लिए दस हजार कुशल श्रमिक, दुबई के लिए 50 बाउंसर और यूके के लिए 120 स्टाफ नर्सेज की भर्ती निकाली है। ये विज्ञापन एचकेआरएन ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किए हैं। इसमें योग्यता, सैलरी, अनुभव, उम्र, लोकेशन के साथ नौकरी के आवेदन की पूरी जानकारी दी गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

20 दिसंबर तक करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए युवाओं के पास परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। उसके बिना नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इच्छुक युवा 20 दिसंबर तक इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस्राइल के लिए कारपेंटर के लिए तीन हजार पद, आयरन बेडिंग के लिए तीन हजार, फर्श पर टाइल फिटिंग के लिए दो हजार और प्लास्टर के लिए दो हजार पद हैं। 

ये है योग्यता
इनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। उम्मीदवारों की आयु 25 से 54 वर्ष और अनुभव न्यूनतम तीन साल का होना चाहिए। सैलरी करीब एक लाख 34 हजार और वर्किंग डे महीने के 26 दिन होंगे। इसी तरह से दुबई के लिए 50 बाउंसरों के पद विज्ञापित किए गए हैं। 

बाउंसर के लिए 12वीं पास और अंग्रेजी बोलना व लिखना आना जरूरी है। इसके साथ आवेदक की लंबाई न्यूनतम छह फीट और उम्र 25 से 40 के बीच होनी चाहिए। कांट्रैक्ट पीरियड दो साल का होगा। सैलरी करीब 51 हजार होगी। इसी तरह से यूके के लिए 120 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए भी विज्ञापन दिया गया है। यह पद महिला व पुरुष दोनों के लिए है। रहने के लिए दो महीने मुफ्त रहेगा। कांट्रैक्ट पीरियड तीन साल का होगा।

लोग झांसे में न आए, इसलिए एचकेआरएन के माध्यम से निकाले पद
विदेश में नौकरी लगवाने के लिए नाम पर हरियाणा में आए दिन लोगों के साथ ठगी की खबरें आती हैं। ऐसे कई मामले पुलिस में दर्ज हो चुके हैं और लोग भी इस चक्कर में आकर अपना सबकुछ गंवा देते हैं। जालसाजों से बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने कुछ समय पहले घोषणा भी की थी कि विदेश में नौकरियों के इच्छुक युवाओं के लिए वह एचकेआरएन के माध्यम से पद विज्ञापित करेगा, ताकि लोगों को पक्की नौकरी मिले और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। 

विदेश में नौकरियों के लिए एनएसडीसी इंटरनेशनल नामक एजेंसी ने एचकेआरएन के माध्यम से अपने क्लांइट के लिए कुशल कारीगार मांगे हैं। एचकेआरएन हरियाणा सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इसके गठन का उद्देश्य सभी सरकारी संस्थाओं को पारदर्शी तरीके से कांट्रैक्ट पर श्रमिक व कर्मियों को उपलब्ध करवाना है। समय-समय पर एचकेआरएन के माध्यम से कई प्लेसमेंट एजेंसियां अपने ग्राहकों के लिए कुशल कारीगर मांगती रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed