सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Youth shot dead in Phagwara crime news

फगवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या: क्रेटा में आए थे हमलावर, बहस के बाद दाग दी गोली, दो महीने में छठी घटना

संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 04 Dec 2025 12:56 PM IST
सार

पंजाब के फगवाड़ा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर क्रेटा कार में आए थे। आरोपियों ने पहले युवक से किसी बात को लेकर बहस की और फिर उसे गोली मार दी। 

विज्ञापन
Youth shot dead in Phagwara crime news
मृतक अविनाश। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फगवाड़ा में गोली चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से फगवाड़ा में गोलीकांड हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पिछले दो महीने में फगवाड़ा में गोलीबारी की छठी घटना बुधवार रात को हुई है। जहां पर फगवाड़ा के घनी आबादी वाले हदियाबाद इलाके में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली बहस के बाद क्रेटा कार में आए युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए।

Trending Videos


मृतक की पहचान अविनाश पुत्र नंदलाल, निवासी हदियाबाद, फगवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक के भाई के अनुसार अविनाश विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। वह हदियाबाद के जंज घर में बैठा हुआ था। तभी क्रेटा सवार युवक उसके सामने बैठकर किसी बात को लेकर उससे बहस करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अविनाश पर गोली चला दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। 

बता दें कि फगवाड़ा में एक सप्ताह में यह गोलीबारी की दूसरी घटना है, जिससे साफ है कि फगवाड़ा में अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। 27 नवंबर को फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड में आप नेता व युद्ध नशे विरुद्ध के कोआर्डिनेटर दलजीत राजू के घर पर बदमाशों ने 23 राउंड फायर कर दहशत फैला दी थी। अभी पुलिस उस मामले की जांच कर ही रही थी कि फिर से हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

वहीं फगवाड़ा की एसपी माधवी शर्मा ने घटना संबंधी में कहा कि घटना आपसी विवाद के कारण घटी थी। क्रेटा कार की बात जांच भी झूठी साबित हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अपने जानकार तीन लोगों के साथ बैठ कर खान पान कर रहा था कि आपस में बहस के दौरान जसप्रीत उर्फ जस्सा नामक युवक ने गर्मागर्मी में गैरकानूनी पिस्तौल से अविनाश को गोली मार दी। तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनमें से एक को हिरासत में लिया गया है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी व उसके सह-अभियुक्त को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed