सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Operation Hotspot Domination: 10 notorious criminals and over 300 others arrested in one day in haryana

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: एक दिन में 10 कुख्यात व 300 से अधिक गिरफ्तार, नशा-अवैध शराब माफिया पर करारा प्रहार

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 04 Dec 2025 09:59 AM IST
सार

नशा तस्करों और अवैध शराब माफिया पर भी हरियाणा पुलिस ने इस अभियान के तहत करारी चोट की है। गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 4307 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिससे शराब माफिया को भारी नुकसान हुआ है।

विज्ञापन
Operation Hotspot Domination: 10 notorious criminals and over 300 others arrested in one day in haryana
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा पुलिस द्वारा पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए राज्य भर में ताबड़तोड़ छापेमारी की और केवल 24 घंटों के भीतर 10 हार्डकोर (कुख्यात) अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इसके साथ ही, पुलिस ने विभिन्न अपराधों में शामिल 305 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के हौसले पस्त करने में कारगर साबित हो रही है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत कर रही है।

Trending Videos


जिला-स्तर पर बड़ी कार्रवाई: भिवानी, झज्जर, सिरसा और फतेहाबाद पुलिस की विशेष उपलब्धियां
इस अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जिलों में कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ की, जिसमें भिवानी और झज्जर पुलिस का कार्य सराहनीय रहा। भिवानी पुलिस ने तीन हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तलवार, देसी कट्टा और भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। इसी तरह, झज्जर पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिरसा और फतेहाबाद में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को दबोचा है। सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के 6 मामलों में शामिल सुदेश रानी को गिरफ्तार किया गया, जबकि फतेहाबाद में पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों में वांछित अरुण कुमार को पुलिस ने काबू किया। इसके अलावा, कैथल, पानीपत और रेवाड़ी से भी इनामी और वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।

नशा और अवैध शराब माफिया पर करारा प्रहार

नशा तस्करों और अवैध शराब माफिया पर भी हरियाणा पुलिस ने इस अभियान के तहत करारी चोट की है। गुरुग्राम पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 4307 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिससे शराब माफिया को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, फतेहाबाद पुलिस ने नशा मुक्त हरियाणा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 2 किलो 700 ग्राम से अधिक अफीम बरामद की है। फरीदाबाद और रेवाड़ी में भी पुलिस ने गांजा, स्मैक और भारी मात्रा में नशीली गोलियां जब्त की हैं। पूरे राज्य से कुल मिलाकर 530 ग्राम गांजा, 100 ग्राम से अधिक हेरोइन और 2.86 किलो अफीम की बरामदगी की गई है।

अवैध हथियारों की बड़ी बरामदगी: संभावित वारदातों पर रोक

इस ऑपरेशन के दौरान राज्य भर से 4 देसी कट्टे, 2 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 1 मैगजीन और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। हथियारों की यह बरामदगी भविष्य में होने वाली कई संभावित वारदातों को रोकने में सहायक होगी। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत की गई यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि हरियाणा में कानून तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

साइबर ठगों पर बड़ा वार: 55.34 लाख रुपये पीड़ितों तक वापस, 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक साथ डिजिटल और जमीनी मोर्चे पर निर्णायक बढ़त हासिल की है। हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज हुई 1.06 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने 55.34 लाख रुपये (52%) ठगों के खातों तक पहुंचने से पहले ही फ्रीज कर दिए। एक मामले में पीड़ित द्वारा ठगी के एक घंटे के भीतर सूचना देने पर पूरी राशि ₹84,000 भी होल्ड करवाई गई। आज की कार्रवाई में 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 7.39 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलवाए गए हैं।

फरीदाबाद पुलिस की दोहरी कार्रवाई: साइबर ठग काबू और 85 नशा/जुआ ठिकानों पर छापेमारी

साइबर थाना एनआईटी और सेंट्रल की टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए गैस कनेक्शन काटने व टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोहों के आरोपी पकड़े हैं। झारखंड के दुमका से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसने गैस बिल के नाम पर 74,000 रुपये ठगे थे। राजस्थान के पाली से तीन आरोपी काबू किए गए जिन्होंने जॉब ऑफर का झांसा देकर एक महिला से 1.39 लाख रुपये ठगे। साथ ही ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत फरीदाबाद पुलिस ने दो दिनों में जुआ, सट्टा और नशा तस्करी के 85 ठिकानों पर सघन कांबिंग कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध हथियार व नशा बरामद किया।

करनाल और पलवल पुलिस की बड़ी सफलता: नशा तस्कर गिरफ्तार, मासूम बच्चा बरामद

करनाल पुलिस ने नशे के सौदागरों पर प्रहार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामलों में चार तस्करों को गिरफ्तार किया और 18 किलो से अधिक डोडा पोस्त व स्मैक बरामद की। साथ ही, ट्रैक्टर पार्ट्स चोरी करने वाले गैंग के सदस्य को भी गिरफ्तार किया। इस आक्रामक अभियान के तहत पलवल पुलिस ने भी 40 स्थानों पर छापेमारी कर नशा तस्करों और सट्टा खाईवालों को गिरफ्तार किया। पलवल पुलिस की मिसिंग सेल ने चार महीने से लापता 14 वर्षीय देव चौहान को दिल्ली से ढूंढकर सुरक्षित परिजनों से मिलाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed