सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Rohtak Monthly Case: IG office records found in ADGP's gunman's mobile phone, Rs 1 lakh deposited in a day

रोहतक मंथली केस: एडीजीपी के गनमैन के मोबाइल फोन में मिला आईजी कार्यालय का रिकाॅर्ड, एक दिन में जमा हुए एक लाख

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 04 Dec 2025 09:23 AM IST
सार

जांच टीम ने आरोपी सुशील कुमार के बैंक खातों से रिकाॅर्ड निकलवाया है। 15 सितंबर को 2025 को खाते में 1 लाख की राशि जमा कराई गई।

विज्ञापन
Rohtak Monthly Case: IG office records found in ADGP's gunman's mobile phone, Rs 1 lakh deposited in a day
एडीजीपी वाई पूरण कुमार की फाइल फोटो - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एडीजीपी वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे सुशील कुमार से बरामद मोबाइल फोन में आईजी कार्यालय से जुड़ा महत्वपूर्ण रिकाॅर्ड बरामद हुआ है। इतना ही नहीं गनमैन पर आरोप है कि एक ईएसआई की एसीआर ठीक कराने के लिए 1.25 लाख रुपये मांगे थे। आरोपी गनमैन के खिलाफ तैयार चार्जशीट में इसका पूरा ब्योरा दिया गया है। बुधवार को भी एसआईटी ने अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं हुई।एसआईटी के अधिकारियों की ओर से अभी चार्जशीट पर मंथन किया जा रहा है।

Trending Videos


एसआईटी की ओर से अब तक की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी हवलदार सुशील कुमार से जांच के दौरान बरामद दो मोबाइल फोन की जांच की गई। उसमें आईजी कार्यालय से जुड़े अहम दस्तावेज की प्रतियां मिलीं। इसमें ईएसआई रोशन लाल नंबर 758/रोहतक, मुख्य सिपाही सुशील कुमार 1970 /रोहतक, ईएचसी सुदीप कुमार 2306/रोहतक से जुड़ा रिकाॅर्ड शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच टीम ने इस संबंध में आईजी कार्यालय के क्लर्क मोहित के बयान दर्ज किए हैं। मोहित ने जांच टीम को बताया कि ये रिकाॅर्ड आईजी कार्यालय से संबंधित है लेकिन उसने रिकाॅर्ड की प्रति किसी को नहीं दी। जांच के दौरान एसआईटी ने जेपी कॉलोनी निवासी नवीन कुमार के बयान दर्ज किए। उसने जांच टीम को बताया कि उसने ईएसआई रोशनलाल 758 की एसीआर ठीक कराने के लिए पीजीआई के डॉ. रवींद्र के कहने पर गनमैन सुशील से बात की। इसके लिए 1.25 लाख रुपये मांगे गए। तैयार चार्जशीट में बताया गया कि इस संबंध में ईएसआई रोशन लाल व डॉ. रवींद्र के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

बैंक खातों का निकाला जांच टीम ने रिकाॅर्ड, एक दिन में जमा हुए एक लाख रुपये
जांच टीम ने आरोपी सुशील कुमार के बैंक खातों से रिकाॅर्ड निकलवाया है। 15 सितंबर को 2025 को खाते में 1 लाख की राशि जमा कराई गई। 21 अगस्त को आठ हजार, 15 अगस्त को 3 हजार, 11 अगस्त को 10 हजार, आठ अप्रैल को 40 हजार, 6 जुलाई को 20 हजार, 22 जुलाई को 10 हजार, 21 अगस्त को 10 हजार, 29 अगस्त को 5 हजार रुपये जमा हुए हैं। राशि का स्रोत क्या रहा, इसकी टीम छानबीन कर रही है।

आरोपी की कल अदालत में होगी पेशी, अभी चार्जशीट दाखिल
जांच टीम ने बुधवार को भी अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं की। 5 दिसंबर को मामले में आरोपी गनमैन सुशील कुमार की कोर्ट में पेशी है। आरोपी अभी अंबाला जेल में बंद है। ऐसे में वीसी के माध्यम से पेशी कराई जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed