{"_id":"693121c5d7988c89fe065364","slug":"jhajjar-woman-dies-after-being-hit-by-a-trolley-angry-villagers-block-chhuchhakwas-dadri-road-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar: ट्राले की चपेट में आने से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने छुछकवास-दादरी मार्ग जाम किया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jhajjar: ट्राले की चपेट में आने से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने छुछकवास-दादरी मार्ग जाम किया
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:23 AM IST
सार
ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता।
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
झज्जर जिले में छुछकवास-दादरी मार्ग पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। टेंकर से पानी भरने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान रेखा के रूप में हुई है।
Trending Videos
हादसे के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी और जोरदार जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण ट्राला चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। इधर हादसे को अंजाम देने वाला ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।