{"_id":"693115a3e253d7e4550cba14","slug":"youth-shot-dead-in-phagwara-crime-news-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या: क्रेटा में आए थे हमलावर, बहस के बाद दाग दी गोली, दो महीने में छठी घटना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
फगवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या: क्रेटा में आए थे हमलावर, बहस के बाद दाग दी गोली, दो महीने में छठी घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:53 AM IST
सार
पंजाब के फगवाड़ा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर क्रेटा कार में आए थे। आरोपियों ने पहले युवक से किसी बात को लेकर बहस की और फिर उसे गोली मार दी।
विज्ञापन
मृतक अविनाश।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फगवाड़ा में गोली चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से फगवाड़ा में गोलीकांड हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पिछले दो महीने में फगवाड़ा में गोलीबारी की छठी घटना बुधवार रात को हुई है। जहां पर फगवाड़ा के घनी आबादी वाले हदियाबाद इलाके में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली बहस के बाद क्रेटा कार में आए युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए।
Trending Videos
मृतक की पहचान अविनाश पुत्र नंदलाल, निवासी हदियाबाद, फगवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक के भाई के अनुसार अविनाश विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। वह हदियाबाद के जंज घर में बैठा हुआ था। तभी क्रेटा सवार युवक उसके सामने बैठकर किसी बात को लेकर उससे बहस करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अविनाश पर गोली चला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
बता दें कि फगवाड़ा में एक सप्ताह में यह गोलीबारी की दूसरी घटना है, जिससे साफ है कि फगवाड़ा में अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। 27 नवंबर को फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड में आप नेता व युद्ध नशे विरुद्ध के कोआर्डिनेटर दलजीत राजू के घर पर बदमाशों ने 23 राउंड फायर कर दहशत फैला दी थी। अभी पुलिस उस मामले की जांच कर ही रही थी कि फिर से हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।