{"_id":"69310c5edc3f968923076245","slug":"trailer-collided-from-behind-with-a-trailer-parked-in-charkhi-dadri-both-vehicles-caught-fire-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"चरखी-दादरी में खड़े ट्राला को पीछे से ट्राला ने मारी टक्कर: दोनों वाहनों में लगी आग, चालक व परिचालक जिंदा जले","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चरखी-दादरी में खड़े ट्राला को पीछे से ट्राला ने मारी टक्कर: दोनों वाहनों में लगी आग, चालक व परिचालक जिंदा जले
संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 04 Dec 2025 09:51 AM IST
सार
जानकारी के अनुसार हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी राजेश और जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी जसवंत सिंह दो दिसंबर को ट्राला में मध्य प्रदेश के भोपाल से धान भरकर जींद जा रहे थे।
विज्ञापन
ट्राला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नेशनल हाईवे 152डी पर दादरी जिले के गांव कमोद के समीप बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर खड़े ट्राला में रात करीब 12 बजे पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में आगे वाले ट्राला में मौजूद चालक व परिचालक जिंदा जल गए।
Trending Videos
चालक की पहचान हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी 48 वर्षीय राजेश तथा परिचालक की पहचान जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी 40 वर्षीय जसवंत सिंह के रूप में हुई है। आग इतनी भयंकर है कि नौ घंटे बीतने के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। अभी तक दादरी व भिवानी से फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी राजेश और जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी जसवंत सिंह दो दिसंबर को ट्राला में मध्य प्रदेश के भोपाल से धान भरकर जींद जा रहे थे। बुधवार देर रात वे ट्राला में नेशनल हाईवे 152डी पर गांव कमोद के समीप रूके थे। उसी दौरान पीछे से सरसों से भरे ट्राला ने उनके ट्राला में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और राजेश व जसवंत सिंह को संभलने का मौका तक नहीं मिला, जिसके कारण वे दोनों ट्राला में ही जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलते ही दादरी सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी।