सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana top five news 03 October 2021

हरियाणा की पांच बड़ी खबरें: प्रदेश में 18 अक्तूबर तक बढ़ा लॉकडाउन, अभय चौटाला लड़ेंगे ऐलनाबाद उपचुनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sun, 03 Oct 2021 06:06 PM IST
सार

इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को ओम प्रकाश चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव निश्चित रूप से आपकी पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा। इनेलो प्रत्याशी के आगे सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी।

विज्ञापन
Haryana top five news 03 October 2021
हरियाणा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 18 अक्टूबर 2021 की सुबह पांच बजे तक बढ़ा दी गई है। रविवार को हरियाणा सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है। उधर, शनिवार को रोहतक में दो श्रमिकों की मौत के बाद गुस्साए मजदूरों ने रविवार को प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना है कि मांगें पूरी होने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। इनेलो ने ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। आइए पढ़ते हैं प्रदेश की पांच बड़ी खबरें।

Trending Videos


हरियाणा में दो सप्ताह और बढ़ा लॉकडाउन

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 18 अक्टूबर 2021 की सुबह 5 बजे तक बढ़ाई गई है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस महानिदेशक को आदेश कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया है। क्लिक कर पढ़ें विस्तृत खबर
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐलनाबाद उपचुनाव: अभय चौटाला होंगे इनेलो प्रत्याशी

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला होंगे। चौपटा में आयोजित महापंचायत में इसका फैसला लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की उपस्थिति में आयोजित महापंचायत में इनेलो नेताओं ने जनता से पूछा कि उम्मीदवार किसे बनाया जाए। अभय सिंह चौटाला के नाम पर मोहर लगी। क्लिक कर पढ़ें विस्तृत खबर

दो श्रमिकों की मौत से गुस्साए मजदूर कर रहे प्रदर्शन

बहुमंजिला बिल्डिंग से गिरकर शनिवार को दो श्रमिकों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को सैकड़ों की संख्या में श्रमिक डीसी आवास के बाहर एकत्रित हुए। यूनियन नेता संजीव ने कहा कि बिहारी भी देश के रहने वाले हैं, लेकिन उनके साथ प्रवासियों जैसा व्यवहार किया जाता है। जब तक मृतकों के परिवारों को मुआवजा नहीं मिलेगा और सभी मजदूरों का पंजीकरण नहीं होगा तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। क्लिक कर पढ़ें विस्तृत खबर

चंडीगढ़ में कॉलेज से ऑटो में बैठी छात्रा को अगवा करने की कोशिश
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 के कॉलेज से सेक्टर-23 स्थित घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई 18 वर्षीय छात्रा को चालक और एक महिला जबरदस्ती दूसरे रास्ते पर ले जाने लगे। कई बार कहने के बावजूद जब चालक ने रास्ता नहीं बदला तो जान बचाने के लिए छात्रा ने ऑटो से छलांग लगा दी। यह देख ऑटो चालक मौके से भाग निकला। छात्रा के पैर में चोट आई है। छात्रा के भाई की लिखित शिकायत के बाद सेक्टर-11 थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  क्लिक कर पढ़ें विस्तृत खबर

आजादी का अमृत महोत्सव: नगर निगम ने 7.5 किमी तक आयोजित की साइकिल रैली
चंडीगढ़ नगर निगम ने रविवार को सुखना लेक से सेक्टर 16/23 के चौक तक साइकिल रैली निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इसमें शहर के हर वर्ग ने हिस्सा लिया। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इसी के साथ छह दिनों से चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया है। क्लिक कर पढ़ें विस्तृत खबर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed