सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Weather report, Weather News of Haryana in Hindi, Dt CM Dushyant Chautala visit Ambala

Haryana Weather: घग्गर में बढ़ रहा पानी, पानीपत में ड्रेन टूटी, अंबाला में ट्रैक्टर पर निकले दुष्यंत चौटाला

अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 12 Jul 2023 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को अंबाला के बाढ़ग्रस्त गांवों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। दुष्यंत  ट्रैक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गए और  आर्मी से और एनडीआरएफ से हालात की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा।

Haryana Weather report, Weather News of Haryana in Hindi, Dt CM Dushyant Chautala visit Ambala
अंबाला में ट्रैक्टर पर निकले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा में बरसात के बाद से बिगड़े हालात काबू नहीं आ रहे। कैथल के चीका में घग्गर में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से खतरा बढ़ गया है। अब घग्गर में 28 फीट से ऊपर पानी पहुंच गया है। चीका क्षेत्र से गुजर रही हांसी-बुटाना नहर में भी पानी आ गया है। 

loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


गांव भूंसला के पास में एक तट टूटने से वहां स्थित भूंसला सहित अन्य तीन से चार गांवों में घुस गया है। अब स्थिति लगातार खराब हो रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर जुटी है। जिला प्रशासन का अमला भी नजर जमाए बैठा है। शाम तक पानी 30 फीट तक पहुंच सकता है। जिले में फिलहाल 30 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। कैथल से अंबाला, चंडीगढ़ और पटियाला के लिए बस सेवा पूरी तरह से बंद है।



पानीपत में तेज बरसात से बढ़ी दिक्कत
वहीं पानीपत में यमुना के बाद बुधवार को ड्रेन नंबर दो टूट गई जिससे भल्लौर समेत कई गांव में पानी आ गया। मंगलवार को पत्थरपढ़ के पास यमुना टूट गई थी जिससे 10 गांव में पानी घुस गया था और 20 हजार एकड़ फसल डूब गई थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तेज बारिश शुरू हो गई जिससे प्रशासन और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

कुरुक्षेत्र में बरसात से सहमे लोग
कुरुक्षेत्र में बुधवार को फिर जोरदार बारिश हुई जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। कुरुक्षेत्र का वाया पिहोवा पंजाब से संपर्क अभी भी कटा हुआ है वहीं शाहबाद में मारकंडा का जलस्तर और भी बढ़ने की आशंका है। शाहबाद की दर्जनों कालोनियों में अब भी 4 से 5 फुट तक पानी भरा हुआ है।



डिप्टी सीएम पहुंचे अंबाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को अंबाला के बाढ़ग्रस्त गांवों में ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। दुष्यंत ट्रैक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गए और  आर्मी से और एनडीआरएफ से हालात की जानकारी ली। डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलिकॉप्टर से राशन व जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जाए। डिप्टी सीएम ने सूखा राशन, टेंट, सोलर लाइट और अन्य जरूरी सामान तुरंत मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed