{"_id":"6333ca42120937756107f73a","slug":"hssc-will-release-detailed-result-of-recruitment-within-48-hours-after-last-result","type":"story","status":"publish","title_hn":"HSSC का फैसला: 48 घंटे के अंदर जारी होगा भर्ती का विस्तृत परिणाम, फेल अभ्यर्थियों को बताई जाएगी वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HSSC का फैसला: 48 घंटे के अंदर जारी होगा भर्ती का विस्तृत परिणाम, फेल अभ्यर्थियों को बताई जाएगी वजह
सोमदत्त शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 28 Sep 2022 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
अब सूची से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम जारी होने के 48 घंटे में उनके सूची से बाहर होने का कारण पता चल जाएगा। अंकों समेत कट ऑफ की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने इसकी पुष्टि की है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग।
विस्तार
भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करने के 48 घंटे के अंदर ही विस्तृत परिणाम (डिटेल्ड रिजल्ट) भी जारी होगा। चयनित न होने वाले अभ्यर्थियों को सूची से बाहर होने का कारण बताया जाएगा। अभ्यर्थियों की संतुष्टि, अदालतों में बढ़ते केसों से बचने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने यह फैसला लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
अभी चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के अंक, सामाजिक आर्थिक आधार के अंक की जानकारी दी जाती है लेकिन फेल अभ्यर्थियों को यह जानकारी नहीं दी जाती। ऐसे अभ्यर्थियों के रोल नंबर के आगे नॉट एलिजिबल या फेल लिख जाता था। अब सूची से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम जारी होने के 48 घंटे में उनके सूची से बाहर होने का कारण पता चल जाएगा। अंकों समेत कट ऑफ की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने इसकी पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- बाप बना हैवान: नाबालिग बहनें बोलीं- मुंह में कपड़ा ठूंस पिता करता है दुष्कर्म, जबरन शराब व सिगरेट भी पिलाता है
कई माह और कई साल तक करना पड़ता था इंतजार
फिलहाल हरियाणा में भर्तियों के विस्तृत परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। आरटीआई लगानी पड़ती है या फिर अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। आयोग कई-कई माह और साल तक भर्तियों के विस्तृत परिणाम जारी नहीं करता।
उदाहरण के तौर पर हेवी व्हीकल ड्राइवर की भर्ती का परिणाम मार्च 2018 में परिणाम जारी किया गया, जबकि इस भर्ती का विस्तृत परिणाम मई 2021 में जारी किया गया। कई भर्तियों के विस्तृत परिणाम संबंधी मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं।
वेटिंग वालों को भी फायदा
हर भर्ती में चयनित सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची बनाई जाती है। परिणाम जारी होने के एक साल तक अगर चयनित सूची में से नियुक्ति नहीं लेता है, कागजों में कमी पाई जाती है या किसी की मृत्यु हो जाती है तो वेटिंग वालों को नियुक्ति के लिए बुलाया जाता है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: सात साल बाद 7471 पदों पर निकली TGT की भर्ती, HTET पास करने वालों को मिलेगा मौका