{"_id":"68cba2bba80551c2e204eb4a","slug":"haryana-agriculture-department-unaware-of-who-given-subsidy-for-direct-transplanting-of-paddy-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: धान की सीधी रोपाई का किसे देना है अनुदान, कृषि विभाग अनजान; इंतजार में बैठे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: धान की सीधी रोपाई का किसे देना है अनुदान, कृषि विभाग अनजान; इंतजार में बैठे किसान
अरूण शर्मा, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
किसानों को 65.75 करोड़ रुपये मिलने थे। अभी 40.22 करोड़ रुपये का भुगतान हो सका है जबकि 22.53 करोड़ रुपये किसानों को खातों में आने का इंतजार है। अब शेष भुगतान के लिए किसानों के ब्योरे को लेकर तकनीकी खामी सामने आ रही है।

धान की बिजाई
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में धान की सीधी रोपाई (डीएसआर) के लिए वर्ष 2024 का मिलने वाला अनुदान (प्रोत्साहन राशि) किसानों को पूरा नहीं मिल सका है। प्रदेश के 12 जिलों के सैकड़ों किसानों को आज भी अनुदान का इंतजार है। कुछ किसानों को बेहद कम राशि मिली है।
किसानों को 65.75 करोड़ रुपये मिलने थे। अभी 40.22 करोड़ रुपये का भुगतान हो सका है जबकि 22.53 करोड़ रुपये किसानों को खातों में आने का इंतजार है। अब शेष भुगतान के लिए किसानों के ब्योरे को लेकर तकनीकी खामी सामने आ रही है। प्रदेश सरकार ने जून में धान की सीधी रोपाई के कार्य को देखने वाली शाखा को 62 करोड़ 75 लाख रुपये किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित करने के लिए जारी किए थे।
संबंधित शाखा की तरफ से लाभार्थी किसानों के खातों में सीधे रकम भेजने के लिए पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) को जिम्मा साैंपा गया था। पीएमयू शाखा की तरफ से 12 जिलों के 17931 किसानों के खातों में 40 करोड़ 22 लाख 84 हजार 600 रुपये भेज दिए गए। शेष रकम भेजने के लिए किसानों का ब्योरा ही नहीं मिल रहा इसलिए तकनीकी ताैर से किसानों के खातों में राशि भेजने में दिक्कतें आ रहीं हैं। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल का कहना है कि जो भी डाटा है उसे रिकवर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

किसानों को 65.75 करोड़ रुपये मिलने थे। अभी 40.22 करोड़ रुपये का भुगतान हो सका है जबकि 22.53 करोड़ रुपये किसानों को खातों में आने का इंतजार है। अब शेष भुगतान के लिए किसानों के ब्योरे को लेकर तकनीकी खामी सामने आ रही है। प्रदेश सरकार ने जून में धान की सीधी रोपाई के कार्य को देखने वाली शाखा को 62 करोड़ 75 लाख रुपये किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित करने के लिए जारी किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
संबंधित शाखा की तरफ से लाभार्थी किसानों के खातों में सीधे रकम भेजने के लिए पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) को जिम्मा साैंपा गया था। पीएमयू शाखा की तरफ से 12 जिलों के 17931 किसानों के खातों में 40 करोड़ 22 लाख 84 हजार 600 रुपये भेज दिए गए। शेष रकम भेजने के लिए किसानों का ब्योरा ही नहीं मिल रहा इसलिए तकनीकी ताैर से किसानों के खातों में राशि भेजने में दिक्कतें आ रहीं हैं। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज अग्रवाल का कहना है कि जो भी डाटा है उसे रिकवर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।