सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Indian Boxer Neeraj Goyat Challange to Former World Champion Amir Khan

भारतीय मुक्केबाज की पूर्व विश्व चैम्पियन को चुनौती- 'समय और स्थान निश्चित करो, मैं तैयार’

अमर उजाला, यमुनानगर Published by: खुशबू गोयल Updated Mon, 14 Sep 2020 03:52 PM IST
विज्ञापन
Indian Boxer Neeraj Goyat Challange to Former World Champion Amir Khan
बॉक्सर नीरज गोयत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने एक बार फिर पाकिस्तानी मूल के पूर्व विश्व चैंपियन आमिर खान को मुक्केबाजी के लिए चुनौती दी है। पिछले साल सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित डब्ल्यूबीसी पर्ल वर्ल्ड चैंपियनशिप में इन दोनों का मुकाबला होना था, लेकिन मुकाबले से कुछ दिन पहले ही नीरज की कार का एक्सीडेंट हो गया था और वह जख्मी हो गए थे।
loader
Trending Videos


यमुनानगर के रहने वाले 27 वर्षीय मुक्केबाज अब पूरी तरह से फिट हैं और लड़ने के लिए उत्सुक हैं। नीरज ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसने यमुनानगर में रहकर कड़ी प्रैक्टिस की है। अब कोविड-19 के तहत लगे लॉक डाउन में ढील के साथ खेल गतिविधियां शुरू होने लगी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे में चोट के कारण जो मुकाबला टल गया था, मैं वह चुनौती पूरा करने के लिए फिट हूं। उन्होंने कहा कि जब भी आमिर कहता है, जहां भी वह कहता है, मैं मुकाबले के लिए तैयार हूं। मैं उनसे रिंग में भिड़ने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। वह एक चैंपियन मुक्केबाज हैं और उनको हराकर मुझे संतुष्टि मिलेगी।

कोविड 19 के चलते आयोजक कुछ समय ले सकते हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही  मुकाबले की योजना बनानी चाहिए। नीरज गोयत ने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारा मुकाबला भारत में पेशेवर मुक्केबाजी को बढ़ावा देगा। मैं कई बार फोन पर आमिर से बात करता हूं। हम रिंग के बाहर दोस्त हैं, लेकिन रिंग के अंदर हम बिल्कुल अलग हैं।

घर पर प्रशिक्षण ले रहा हूं, खुद को तैयार कर रहा हूं

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद उसने इस साल मार्च में न्यूजीलैंड के ओबेडि मागुची को दो राउंड में ही हरा दिया, जबकि छह राउंड की प्रतियोगिता होनी थी। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक शानदार वापसी थी। इसने मुझे मेरा आत्मविश्वास वापस पाने में मदद की। फिलहाल मैं यमुनानगर में घर पर प्रशिक्षण ले रहा हूं और खुद को लड़ाई के लिए तैयार कर रहा हूं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार के बाद दिया था चैलेंज
दरअसल पिछले साल टीम इंडिया के खिलाफ मैनचेस्टर में मिली हार के बाद पाकिस्तान मूल के बॉक्सर आमिर खान ने डब्ल्यूबीसी पर्ल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत को हराकर बदला लेने की चुनौती दी थी। जिसे नीरज ने स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर जवाब दिया था कि आमिर खान मेरे साथ भारत की जीत को देखेंगे।

12 जुलाई 2019 को उनके बीच में मुकाबला होना था, लेकिन उससे पहले जून में नीरज दुर्घटना में घायल हो गए थे। नीरज 12 साल की उम्र से ही मुक्केबाजी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed