{"_id":"692d4bda407bd80e90080922","slug":"j-k-colony-to-be-evacuated-110-families-to-be-rendered-homeless-in-chandigarh-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में 110 परिवार हो जाएंगे बेघर: कॉलोनी को खाली करवाएगा प्रशासन, हाईकोर्ट से भी याचिका खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में 110 परिवार हो जाएंगे बेघर: कॉलोनी को खाली करवाएगा प्रशासन, हाईकोर्ट से भी याचिका खारिज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:33 PM IST
सार
चंडीगढ़ प्रशासन शहर में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में अब एक और कॉलोनी को खाली करवाने की तैयारी है। कॉलोनी में रह रहे 110 परिवार बेघर हो जाएंगे।
विज्ञापन
चंडीगढ़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-29 की जेएंडके कॉलोनी को जल्द ही प्रशासन खाली करवाएगा। यहां रहने वाले करीब 110 परिवार बेघर होने के कगार पर हैं। लंबे समय से अदालत में चल रहे इस मामले में कॉलोनीवासियों की ओर से अलॉटमेंट संबंधी कोई ठोस प्रमाण पेश नहीं किए जा सके। इसी आधार पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है।
Trending Videos
1980 में जम्मू-कश्मीर सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोध किया था कि कश्मीर से शहर में ड्राईफ्रूट, कंबल और शॉल बेचने के लिए आने वाले लोगों के लिए अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की जाए। इसके बाद प्रशासन ने सेक्टर-29 में अस्थायी रूप से रुकने के लिए छोटे मकान बनाकर दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के अनुसार व्यवसायी अपना सामान बेचकर वापस जम्मू-कश्मीर लौट जाते थे लेकिन समय के साथ इन मकानों पर स्थायी कब्जे होने लगे और लोग यहीं बसते चले गए। हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद संपदा विभाग अब इन मकानों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा और जगह को प्रशासनिक नियंत्रण में लिया जाएगा।