Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Chandigarh-Punjab News
›
If rigging in Block Committee and District Council elections the consequences will be dire said Former Minister Kotli
{"_id":"692d5d3b9c3e1d9f820f63ce","slug":"video-if-rigging-in-block-committee-and-district-council-elections-the-consequences-will-be-dire-said-former-minister-kotli-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में धांधली हुई तो अंजाम बुरा होगा- पूर्व मंत्री कोटली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में धांधली हुई तो अंजाम बुरा होगा- पूर्व मंत्री कोटली
सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री कोटली ने अपने निवास स्थान पर जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों का चयन करते हुए कहा सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनावों में यदि धक्केशाही या किसी भी प्रकार की मनमानी की गई, तो इसका अंजाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी अधिकारी ने सरकार के इशारे पर उनके किसी उम्मीदवार के कागज़ रद्द करने की कोशिश की, तो वे सीधे हाई कोर्ट का रुख करेंगे।
कोटली ने आरोप लगाया कि सरकार पहले भी खन्ना के एक उपचुनाव में तोड़-फोड़ और धक्केशाही की कोशिश कर चुकी है। उस समय भी सरकार को दोबारा चुनाव करवाने पड़े थे और कांग्रेस उम्मीदवार भारी बहुमत से जीता था। उन्होंने बताया कि उस उपचुनाव से जुड़े दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला अभी भी हाई कोर्ट में लंबित है।
पूर्व मंत्री कोटली अपने निवास स्थान पर आयोजित प्रेस वार्ता में उम्मीदवारों के चयन के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव चाहते हैं, लेकिन यदि सरकार ने हस्तक्षेप किया तो कानूनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।