Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A heartbreaking message arrived on brother's mobile phone: "I killed Neha, come and take her body
{"_id":"692c50a4002e339b8b0bd295","slug":"a-heartbreaking-message-arrived-on-brothers-mobile-phone-i-killed-neha-come-and-take-her-body-rewa-news-c-1-1-noi1337-3686011-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"नवविवाहिता की मौत: भाई के मोबाइल पर आया दिल दहला देने वाला मैसेज—“नेहा को मैंने मार दिया, आकर शव ले जाओ”","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवविवाहिता की मौत: भाई के मोबाइल पर आया दिल दहला देने वाला मैसेज—“नेहा को मैंने मार दिया, आकर शव ले जाओ”
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Sun, 30 Nov 2025 11:18 PM IST
Link Copied
रीवा जिला मुख्यालय के गुढ़ कस्बे के वार्ड क्रमांक 15 में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सात महीने पहले शादी हुई नवविवाहिता नेहा पटेल का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने मामले को मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, वहीं परिजनों ने पति रंजीत पटेल पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार नेहा पटेल की शादी 5 मई 2025 को गुढ़वा वार्ड 15 निवासी रंजीत पटेल से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर नेहा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। हालात इतने बिगड़ गए कि दहेज मांग को लेकर कई बार पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते मायके वाले नेहा को अपने साथ ले आए थे। कुछ दिनों बाद पति रंजीत मायके पंखुड़ी पहुंचा और नेहा को समझाकर वापस अपने घर ले गया, लेकिन 28 तारीख की रात फिर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ। अगली सुबह नेहा के मायके वालों के मोबाइल पर वह संदेश आया जिसने पूरे परिवार की दुनिया हिला दी।
नेहा के भाई शेर बहादुर ने बताया कि सुबह उनके फोन पर रंजीत के मोबाइल से मैसेज आया कि नेहा को मैंने मार दिया है, आकर उसका शव ले जाओ। यह संदेश मिलते ही पिता, भाई और अन्य परिजन तुरंत गुढ़वा पहुंचे, जहां कमरे में नेहा का शव पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि रंजीत ने गमछे से गला घोंटकर नेहा की हत्या की है।
घटना की जानकारी मिलते ही गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।