Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Police revealed the murder of a newlywed woman, and within hours, the accused brother-in-law was arrested.
{"_id":"692befd363582b761b033a19","slug":"police-revealed-the-murder-of-a-newlywed-woman-and-within-hours-the-accused-brother-in-law-was-arrested-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3684753-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: नवविवाहिता की हत्या का खुलासा; सास से झगड़ रही थी बहू, गुस्से में जेठ ने कुल्हाड़ी मार ले ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: नवविवाहिता की हत्या का खुलासा; सास से झगड़ रही थी बहू, गुस्से में जेठ ने कुल्हाड़ी मार ले ली जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 30 Nov 2025 05:13 PM IST
Link Copied
जैतपुर पुलिस ने नवविवाहिता की हत्या मामले पर चंद घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का जेठ ही हत्यारा निकला है। घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों से पुलिस ने बयान लिए थे। इसमें महिला का जेठ बार-बार अपना बयान बदल रहा था। थाना प्रभारी व उनकी टीम को आरोपी जेठ पर संदेह हुआ, और कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
गौरतलब है कि शनिवार को जैतपुर के चौकी दर्शीला में आने वाले गांव खाड़ा में महिला के घर के सामने मौजूद खलिहान में महिला का शव घास में मिला था। मृतिका महिला की पहचान संगीता पति माखन प्रजापति (25) के रूप में हुई थी। महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। शव मिलने की जानकारी संगीता के पति ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि संगीता का पति मजदूरी करने घर से गया था, जब वह वापस लौटा तो संगीता घर में मौजूद नहीं थी। इसके बाद उसने उसकी तलाश की तो संगीता का शव खलिहान में मिला। इसके बाद पति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव देख यह साफ था कि महिला के सिर में किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है।
पूछताछ में खुला मामला
थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे थे तो महिला का शव खून से लथपथ खलिहान में मिला था। इसके बाद हमने पूछताछ शुरू की, तो पता लगा कि घटना के समय संगीता के साथ घर में जेठ जीवनलाल और सास मौजूद थे। जीवनलाल पुलिस की पूछताछ में अपना बयान बदल रहा था। पुलिस को बयान बदलने में आरोपी पर शक हुआ, और कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
कुल्हाड़ी से सिर में किया वार
आरोपी जेठ जीवनलाल ने पुलिस को बताया कि संगीता मेरी मां से विवाद कर रही थी, तभी मैं उसे समझने लगा लेकिन संगीता मानी नहीं, और तभी घर में रखी कुल्हाड़ी से मैंने उसके सिर में हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को खलिहान में छुपा दिया। जब मेरा छोटा भाई माखन घर पहुंचा तो उसकी तलाश की और लाश मिल गई। घटना के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी छुपा दी थी, और उसके बेंत (डंडे) को जला दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में चंदे घंटे में खुलसा किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।