शहर में सर्दियों की शुरुआत होते ही चोरी की घटनाओं ने रफ्तार पकड़ ली है। ताजा मामला अग्रसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां बाइक सवार तीन नकाबपोश चोरों ने लोहे की एक फैक्ट्री में सेंधमारी की कोशिश की, लेकिन मजबूत शटर लॉक के सामने उनकी सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। करीब 45 मिनट तक जद्दोजहद करने के बाद चोर खाली हाथ फरार हो गए। पूरी घटना फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फैक्ट्री मालिक प्रमोद जिंदल (30) ने बताया कि अग्रसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी डीजे इंडस्ट्री नामक आयरन फैक्ट्री है, जहां लोहे की डिजाइनिंग और लेजर कटिंग का काम होता है। शुक्रवार देर रात करीब सवा तीन बजे तीन नकाबपोश युवक बाइक पर आए और फैक्ट्री का शटर तोड़ने की कोशिश करने लगे। चोरों ने शटर का एक साइड पैनल तक उखाड़ दिया, लेकिन सेंटर का मजबूत लॉक नहीं टूटा। इस कारण लाखों रुपये की मशीनरी और सामान चोरी होने से बाल-बाल बच गए।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो चोर शटर तोड़ने में जुटे रहे, जबकि तीसरा युवक सड़क पर पहरा देता रहा। जब लॉक नहीं टूटा तो तीनों बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। सुबह कर्मचारियों ने टूटा हुआ शटर देखा और घबरा गए। उन्होंने तुरंत मालिक को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जानकारी जवाहर नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली और जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan ASP Transfer: 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कुछ पूर्व आदेश निरस्त
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दुकानदार और कारोबारी दहशत में हैं। लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस अब तक एक भी चोर को पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।