योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि आज गोमाता और हिंदू धर्म दोनों खतरे में हैं। सनातन की मान-मर्यादा खत्म हो रही है, और इसके लिए केवल हिंदू विरोधी ताकतें ही नहीं, बल्कि हम स्वयं भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि कत्लखानों में जाने से पूरे देश पर गौ हत्या का पाप लग रहा है।
रविवार को झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पर मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए प्रत्येक हिंदू को आगे आना होगा। हर हिंदू को कम से कम एक गोवंश की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। इसके साथ ही गोचर भूमि को सुरक्षित करना बेहद आवश्यक है। यदि गोचर भूमि सुरक्षित रहेगी, तो गोमाता का पालन-पोषण आसान होगा और राजस्थान में लाखों गोवंश सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि गोचर भूमि पर एक इंच भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।
आज पतंजलि द्वारा गोवंश संरक्षण के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से लगभग एक लाख गोवंश की रक्षा की जा रही है। गोवंश संरक्षण को लेकर पूरे देश में सघन अभियान की आवश्यकता है।
गोचर भूमि सुरक्षित होगी तो कत्लखानों तक जाना रुकेगा
बाबा रामदेव ने कहा कि देश में करीब 15 करोड़ गोवंश कत्लखानों की ओर जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए गोचर भूमि को भूमाफियाओं से बचाना जरूरी है। केवल कानून बना देने से समस्या का समाधान नहीं होगा, जब तक गोवंश का पालन और संरक्षण नहीं किया जाएगा। शंकराचार्य के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि साधु-संत गौवंश संरक्षण के लिए कानून की बात कर रहे हैं, लेकिन कानून बनने के बाद भी गोवंश की देखभाल और गोचर भूमि की सुरक्षा जरूरी रहेगी। केवल नारे लगाने से गौमाता की रक्षा संभव नहीं है।
रामगंजमंडी के लिए हुए रवाना
बाबा रामदेव रविवार सुबह निजी विमान से दिल्ली से रवाना होकर करीब 11 बजे झालावाड़ की कोलाना हवाई पट्टी पहुंचे। यहां पतंजलि योगपीठ समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे कोटा जिले के रामगंजमंडी में आयोजित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा एवं गौ महोत्सव में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा रामदेव दोपहर में कोलाना हवाई पट्टी पहुंचे और वहां से देहरादून के लिए रवाना हुए। इस दौरान पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, तथा झालावाड़ एसडीएम अभिषेक चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा तथा डिप्टी मनोज सोनी सहित प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।