जिले के झालरापाटन पुलिस ने अवैध रूप से गुजरात में सप्लाई के लिए ले जा रही करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की शराब और एक ट्रक जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, गुजरात में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है, ऐसे में अवैध तस्करी के माध्यम से राजस्थान के रास्ते माफिया शराब गुजरात भेजते हैं।
एसपी ने दी अहम जानकारी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि झालरापाटन पुलिस ने एक ट्रक सहित 783 कार्टून में पैक पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर केन जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि तस्कर पंजाब निर्मित शराब को विभिन्न सड़क मार्गों से बड़े ट्रकों के माध्यम से गुजरात भेजते हैं। यह कार्रवाई झालरापाटन थाना सीआई अलका विश्नोई के नेतृत्व में थाना की टीम ने की।
पंजाब से आ रही थी शराब
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध शराब झालावाड़ होते हुए गुजरात ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर माधोपुर ब्रिज के नीचे नाकाबंदी की गई। ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर 783 कार्टून में कुल 13,500 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर केन बरामद हुई।
ये भी पढ़ें:
बहरोड़ के एक होटल के कमरे में मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
1 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सज्जन सिंह (26) पुत्र सुरजभान सिंह राजपूत निवासी सालवाकला, असारानाडा, थाना डांगियावास, जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, अवैध शराब तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।