{"_id":"692c32db61af4da06b0cdbfd","slug":"video-bilaspur-inauguration-of-science-building-constructed-at-a-cost-of-rs-158-crore-in-kapahra-school-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: कपाहड़ा स्कूल में 1.58 करोड़ से बने विज्ञान भवन का लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: कपाहड़ा स्कूल में 1.58 करोड़ से बने विज्ञान भवन का लोकार्पण
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कपाहड़ा स्कूल में 1.58 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विज्ञान भवन का लोकार्पण किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान शिक्षा के स्तर को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके उपरांत उन्होंने कपाहड़ा स्कूल में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में कपाहड़ा स्कूल क्लस्टर के 11 विद्यालयों कपाहड़ा,मुंडखर,गालियां,कठलग,छत,सोहल,पलासला,कलर,अंदरोली,छंजयार और कोटला के करीब 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मंत्री धर्माणी ने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, हर काम को लगन और मेहनत से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में विशेष प्रतिभा होती है, जिसे पहचानना और सही दिशा देना शिक्षक व अभिभावकों का अहम दायित्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को केवल परीक्षा और प्रमाणपत्र तक सीमित न रहकर समग्र विकास पर ध्यान देने की सलाह दी। मंत्री ने घोषणा की कि कपाहड़ा स्कूल को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किया जाएगा,जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसी तरह कम नहीं होती, जरूरत केवल मार्गदर्शन और अवसरों की होती है। कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती स्किल्ड मैनपावर की कमी है। इस दिशा में बच्चों के कम्युनिकेशन स्किल, स्टेज प्रेजेंस और आत्मविश्वास बढ़ाने पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों से स्कूलों में बच्चों को मंच पर बोलने के अधिक अवसर प्रदान करने का आग्रह किया। समारोह में मंत्री ने 10वीं कक्षा में 96 फीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी हेतल, 97 फीसदी अंक अर्जित करने वाली वर्षा को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।