{"_id":"6974d24663e3d66b720bf092","slug":"dc-order-in-rail-line-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152787-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन : कंपनियों को डीसी की दो टूक-हर श्रमिक का हो बीमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन : कंपनियों को डीसी की दो टूक-हर श्रमिक का हो बीमा
विज्ञापन
विज्ञापन
हर तीन महीने में सुरक्षा मानकों की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को देगा आरवीएनएल
उपायुक्त बोले, खराब सड़कें सुधारी जाएं, लोगों की सुरक्षा से मंजूर नहीं है खिलवाड़
कंपनी पर होगी निर्माण कार्य के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। प्रदेश की महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को जिला प्रशासन ने सुरक्षा मानकों और जन सुविधाओं को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने स्पष्ट किया है कि परियोजना में लगे प्रत्येक श्रमिक का बीमा होना अनिवार्य है। निर्माण के कारण खराब हुईं सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी भी कंपनियों की होगी।
शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिए कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में श्रमिक के परिवार को आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीमा कवच अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और निर्माण कंपनियों को सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का उपयोग भारी मशीनरी और निर्माण वाहनों के लिए किया जा रहा है। उनका समय-समय पर रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
रेलवे विकास निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक प्रवीण सहाय ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ढील नहीं दी जा रही है। श्रमिकों को ड्रिंक एंड ड्राइव के खतरों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आरवीएनएल अब हर तीन महीने में सुरक्षा मानकों की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगा। बताते चलें कि निर्माण कंपनियों को सुरक्षा मानकों पर उठाए गए कदमों की जानकारी और कर्मियों का अद्यतन डाटा प्रशासन को देना होगा। प्रोजेक्ट क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी ड्राइव को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों को रेल परियोजना से जुड़े मुद्दों पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसडीएम बिलासपुर डॉ. राजदीप सिंह ने बैठक का संचालन किया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
उपायुक्त बोले, खराब सड़कें सुधारी जाएं, लोगों की सुरक्षा से मंजूर नहीं है खिलवाड़
कंपनी पर होगी निर्माण कार्य के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। प्रदेश की महत्वपूर्ण भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को जिला प्रशासन ने सुरक्षा मानकों और जन सुविधाओं को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने स्पष्ट किया है कि परियोजना में लगे प्रत्येक श्रमिक का बीमा होना अनिवार्य है। निर्माण के कारण खराब हुईं सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी भी कंपनियों की होगी।
शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिए कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में श्रमिक के परिवार को आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीमा कवच अनिवार्य रूप से प्रदान किया जाए। बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और निर्माण कंपनियों को सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का उपयोग भारी मशीनरी और निर्माण वाहनों के लिए किया जा रहा है। उनका समय-समय पर रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे विकास निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक प्रवीण सहाय ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ढील नहीं दी जा रही है। श्रमिकों को ड्रिंक एंड ड्राइव के खतरों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आरवीएनएल अब हर तीन महीने में सुरक्षा मानकों की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगा। बताते चलें कि निर्माण कंपनियों को सुरक्षा मानकों पर उठाए गए कदमों की जानकारी और कर्मियों का अद्यतन डाटा प्रशासन को देना होगा। प्रोजेक्ट क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी ड्राइव को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों को रेल परियोजना से जुड़े मुद्दों पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसडीएम बिलासपुर डॉ. राजदीप सिंह ने बैठक का संचालन किया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।