{"_id":"6974d1d42116d24aa90df80f","slug":"students-honored-by-dc-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-152804-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: नीट, जेईई, एनडीए सहित प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित छात्र सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: नीट, जेईई, एनडीए सहित प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित छात्र सम्मानित
विज्ञापन
विज्ञापन
एफ्लक्स अचीवर्स सम्मान समारोह में चमकीं मिनर्वा की मेधावी प्रतिभाएं
उपायुक्त बोले, शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। मिनर्वा स्टडी सर्किल की ओर से आयोजित एफ्लक्स अचीवर्स 2026 सम्मान समारोह का आयोजन बिलासपुर में किया गया। समारोह में जेईई मेन, एनडीए, एनआईटी, एम्स एवं विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ-साथ पूर्व छात्रों और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्यातिथि उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर परिश्रम और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता ही सफलता की मूल कुंजी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभिक अवस्था से ही स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है और समय का सदुपयोग करने वाला विद्यार्थी ही जीवन में स्थायी सफलता प्राप्त करता है। असफलताएं जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना ही वास्तविक सफलता है। मिनर्वा स्टडी सर्किल के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से आज यह मुकाम हासिल हो सका है। सीएमडी राकेश चंदेल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिनर्वा स्टडी सर्किल आगे भी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
समारोह के दौरान संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न राष्ट्रीय सेवाओं एवं प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत पूर्व छात्रों और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें नीट स्टेट रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरव ठाकुर, भारतीय सेना के कैप्टन अरुण कुमार, एचएएस अधिकारी जितेंद्र चंदेल, कैप्टन हिमांशु शर्मा (एएफएमएस), भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर महिमा शर्मा तथा पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी गायनी कर रहीं अलका सानवी संख्यान शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त एनडीए में चयनित शिव मंथन, नमो बुक फेयर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आर्य श्री, जेएनयू में चयनित तेनज़िन नोरज़ोम और एम्स बिलासपुर में चयनित नेहा कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
इनसेट
एनआईटी व मेडिकल कॉलेजों में चयनित छात्रों को विशेष सम्मान
एनआईटी में चयनित विद्यार्थियों में तन्मय कौशल, पीयूष शर्मा, नंदिनी शर्मा, सृष्टि, अक्षत ठाकुर, हर्षित वर्धन, आदित्य शर्मा, अंशुल धीमान, प्रियव्रत, रिधिमा, रितिक कुमार, शिवांश, सूर्य शर्मा, वंशिका और सूर्यांश कौंडल शामिल रहे।
इनसेट
मेडिकल कॉलेजों में चयनित इन मेधावियों को मिला सम्मान
मेडिकल कॉलेजों में चयनित आदित्य, अंशुमान चौहान, तन्मय शर्मा, वृंदा शर्मा, अनिमेश, धैर्य अजेय शर्मा, प्राची कौशल, प्रज्ञा सिंह, प्रांजल राणा, प्रतिभा ठाकुर, तनाजिन जांगचुक, अंशुमान ठाकुर, पंचम शर्मा, सुलाक्ष कुमार, अक्षित शर्मा, आर्यन वर्मा, इशिता कुमारी, कामाक्षी, मुस्कान ठाकुर, निष्ठा शर्मा, शौर्य मेहान, शिवांश राजपूत, श्रेया सोनी, सुजैन रावल, अभिरुचि, अदिति शर्मा, अनन्या धर्माणी, अनुष्का, शिवांशी शर्मा, अंजलि, अदिति ठाकुर, अर्चित शर्मा, प्रियांशी शर्मा, सेजल, सृष्टि शर्मा, यशस्वी शर्मा, अर्णव जमवाल, गायत्री बाली और हर्षिता शर्मा को मंच से सम्मान प्रदान किया गया।
Trending Videos
उपायुक्त बोले, शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। मिनर्वा स्टडी सर्किल की ओर से आयोजित एफ्लक्स अचीवर्स 2026 सम्मान समारोह का आयोजन बिलासपुर में किया गया। समारोह में जेईई मेन, एनडीए, एनआईटी, एम्स एवं विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ-साथ पूर्व छात्रों और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्यातिथि उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर परिश्रम और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता ही सफलता की मूल कुंजी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंभिक अवस्था से ही स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है और समय का सदुपयोग करने वाला विद्यार्थी ही जीवन में स्थायी सफलता प्राप्त करता है। असफलताएं जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना ही वास्तविक सफलता है। मिनर्वा स्टडी सर्किल के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से आज यह मुकाम हासिल हो सका है। सीएमडी राकेश चंदेल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिनर्वा स्टडी सर्किल आगे भी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के दौरान संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न राष्ट्रीय सेवाओं एवं प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत पूर्व छात्रों और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इनमें नीट स्टेट रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरव ठाकुर, भारतीय सेना के कैप्टन अरुण कुमार, एचएएस अधिकारी जितेंद्र चंदेल, कैप्टन हिमांशु शर्मा (एएफएमएस), भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर महिमा शर्मा तथा पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी गायनी कर रहीं अलका सानवी संख्यान शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त एनडीए में चयनित शिव मंथन, नमो बुक फेयर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आर्य श्री, जेएनयू में चयनित तेनज़िन नोरज़ोम और एम्स बिलासपुर में चयनित नेहा कुमारी को भी सम्मानित किया गया।
इनसेट
एनआईटी व मेडिकल कॉलेजों में चयनित छात्रों को विशेष सम्मान
एनआईटी में चयनित विद्यार्थियों में तन्मय कौशल, पीयूष शर्मा, नंदिनी शर्मा, सृष्टि, अक्षत ठाकुर, हर्षित वर्धन, आदित्य शर्मा, अंशुल धीमान, प्रियव्रत, रिधिमा, रितिक कुमार, शिवांश, सूर्य शर्मा, वंशिका और सूर्यांश कौंडल शामिल रहे।
इनसेट
मेडिकल कॉलेजों में चयनित इन मेधावियों को मिला सम्मान
मेडिकल कॉलेजों में चयनित आदित्य, अंशुमान चौहान, तन्मय शर्मा, वृंदा शर्मा, अनिमेश, धैर्य अजेय शर्मा, प्राची कौशल, प्रज्ञा सिंह, प्रांजल राणा, प्रतिभा ठाकुर, तनाजिन जांगचुक, अंशुमान ठाकुर, पंचम शर्मा, सुलाक्ष कुमार, अक्षित शर्मा, आर्यन वर्मा, इशिता कुमारी, कामाक्षी, मुस्कान ठाकुर, निष्ठा शर्मा, शौर्य मेहान, शिवांश राजपूत, श्रेया सोनी, सुजैन रावल, अभिरुचि, अदिति शर्मा, अनन्या धर्माणी, अनुष्का, शिवांशी शर्मा, अंजलि, अदिति ठाकुर, अर्चित शर्मा, प्रियांशी शर्मा, सेजल, सृष्टि शर्मा, यशस्वी शर्मा, अर्णव जमवाल, गायत्री बाली और हर्षिता शर्मा को मंच से सम्मान प्रदान किया गया।