{"_id":"692d540b748fd2fdaf022ec3","slug":"wife-sends-opium-for-husband-from-punjab-to-canada-via-courier-moga-police-arrest-four-people-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: पति को ऐसी लत कि पत्नी को सताने लगी चिंता... पंजाब से कनाडा भेजना चाही ऐसी चीज, मंदीप कौर गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Crime: पति को ऐसी लत कि पत्नी को सताने लगी चिंता... पंजाब से कनाडा भेजना चाही ऐसी चीज, मंदीप कौर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 03:09 PM IST
सार
करीब दो महीने पहले कुरियर के जरिये 450 ग्राम अफीम कनाडा भेजने के प्रयास के मामले में मोगा पुलिस ने आखिरकार चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।
विज्ञापन
महिला गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में रह रही पत्नी को विदेश में रहने वाले अपने पति की इतनी चिंता सता रही है कि उसने कुरियर से पति को नशा भेजना चाहा। महिला ने पति के लिए कुरियर के जरिये 450 ग्राम अफीम कनाडा भेजने की कोशिश की, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम हुई। अब पुलिस ने मामले में आरोपी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला पंजाब के मोगा का है।
Trending Videos
करीब दो महीने पहले कुरियर के जरिये 450 ग्राम अफीम कनाडा भेजने के प्रयास के मामले में मोगा पुलिस ने आखिरकार चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। यह वही मामला है जिसकी शुरुआती जांच पर स्थानीय राजनीतिक दबाव होने के आरोप बार-बार उठते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मंदीप कौर ने 29 सितंबर-2025 को एक मिठाई के डिब्बे में अफीम छिपाकर इसे कनाडा में रह रहे अपने पति सरताज सिंह को भेजने की कोशिश की थी। जांच में सामने आया कि इस अवैध शिपमेंट में उसकी सास गुलशनजीत कौर, रिश्तेदार कुलदीप कौर और सहयोगी मनजीत सिंह भी शामिल थे। सिटी मोगा के एसएचओ वरुण सिंह के अनुसार चारों के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई है।
यह मामला कुरियर कंपनी के मालिक रवि कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उनका कहना है कि पार्सल की जांच के दौरान संदिग्ध सामग्री दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शुरुआती चरण में ही आरोपियों की पहचान कर ली थी, लेकिन मामला राजनीतिक प्रभाव के चलते आगे नहीं बढ़ सका।
पूर्व मेयर चन्नी पर भी आरोपों की आंच
सूत्रों का दावा है कि इस प्रकरण के संभावित राजनीतिक कनेक्शन के कारण ही मोगा के पूर्व मेयर बलजीत सिंह चन्नी को हाल ही में पद से हटाना पड़ा। सोशल मीडिया पर पैसे के लेन-देन से जुड़ा एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई की थी। चन्नी को मेयर पद और बाद में पार्टी से भी हटाया गया। हालांकि चन्नी ने सभी आरोपों से इन्कार किया है। उनका कहना है कि मुझे राजनीतिक रंजिश के तहत फंसाया गया है। तस्करी या किसी वित्तीय लेन-देन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वरुण सिंह ने कथित राजनीतिक दबाव पर टिप्पणी करने से इंकार किया, लेकिन यह जरूर कहा कि मामले की जांच जारी है और और भी खुलासे संभव हैं।