{"_id":"692d460132682b38d70c2fb0","slug":"police-raid-bathinda-paris-hilton-hotel-owner-and-nine-others-arrested-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पार्टी में बठिंडा पुलिस की रेड, युवक और युवतियां... कई गिरफ्तार, होटल पेरिस हिल्टन में क्या चल रहा था?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: पार्टी में बठिंडा पुलिस की रेड, युवक और युवतियां... कई गिरफ्तार, होटल पेरिस हिल्टन में क्या चल रहा था?
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:13 PM IST
सार
पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एक होटल में आधी रात रेड की। होटल में किट्टी पार्टी चल रही थी। पार्टी में कई युवतियां और युवक शामिल थे। पुलिस पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
होटल में पुलिस रेड।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बठिंडा के गोनियाना रोड पर स्थित होटल पेरिस हिल्टन में रविवार देर रात पुलिस ने रेड की। होटल में चल रही किट्टी पार्टी दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने छापामरी की तो वहां हड़कंप मच गया। किट्टी पार्टी में बड़ी संक्या में युवक और युवतियां शामिल थी। पुलिस ने होटल से कुछ युवकों को हिरासत में लिया, जबकि युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक पंकज, काला समेत करीब 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लगभग नौ युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने की है।
Trending Videos
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली हुई थी कि होटल पेरिस हिल्टन में गैरकानूनी धंधा चलाया जा रहा है। जहां पर बार डांसर लड़कियों को पार्टी बहाने बुलाकर ग्राहकों के सामने पेश करके गलत काम करवाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जब रेड की तो वहां से होटल मालिक पंकज समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है। वहीं अब आरोपी होटल मालिक पंकज के भाई की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन