{"_id":"692d3573754f41bc870f4d60","slug":"nalanda-news-in-nalanda-a-bus-full-of-wedding-guests-collided-with-a-divider-one-person-died-patna-news-c-1-1-noi1243-3687982-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नालंदा में बरातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, दुल्हन के चाचा की मौत; 24 लोग हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नालंदा में बरातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, दुल्हन के चाचा की मौत; 24 लोग हुए घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:16 PM IST
सार
Bihar Accident: घायल बारातियों ने बताया कि शादी समन्न होने के बाद बस बिहार शरीफ से नवादा के भैरो विगहा की ओर जा रही थी। हादसे के समय बस की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी।
विज्ञापन
एनएच-20 पर हुआ हादसा
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
खुशियों का जश्न मना कर लौट रहे बराती परिवार के लिए सोमवार की सुबह काल बनकर आ गई। जब नालंदा जिले में बरातियों से भरी एक बस बेकाबू होकर पुल पर बने डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में बस की छत पर बैठे दुल्हन के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली NH-20 पर स्थित कंचनपुर गांव के निकट घटित हुई। मृतक की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के भैरो विगहा निवासी सिदेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छत पर बैठे सिदेश्वर प्रसाद हवा में उछलकर करीब 50 फीट दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चश्मदीदों का बयान: ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए चला रहा था बस
घायल बरातियों ने बताया कि शादी समन्न होने के बाद बस बिहार शरीफ से नवादा के भैरो विगहा की ओर जा रही थी। हादसे के समय बस की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ड्राइवर एक हाथ से स्टीयरिंग पकड़े गाड़ी चला रहा था और दूसरे हाथ से मोबाइल पर बात कर रहा था।
तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते बस अचानक बेकाबू हो गई और सीधे पुल पर बने डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद का मंजर बेहद दिल दहला देने वाला था। घायल बरातियों के अनुसार, बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से सामान सहित बाहर कूदने लगे। बस के अंदर सीटें एक-दूसरे के ऊपर आ गईं और लोग दबकर फंस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पढ़ें: चिराग पासवान के विधायक को फोन पर धमकी देने वाला आरोपी राहुल गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की जांच
स्थानीय लोगों ने की मदद, घायलों को अस्पताल भेजा गया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे बरातियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों की त्वरित सहायता से कई लोगों की जान बच सकी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यातायात प्रभावित, डिवाइडर में फंसी बस को क्रेन से निकाला जा रहा
हादसे के बाद NH-20 पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। डिवाइडर में फंसी बस को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। पुलिस ने फिलहाल एक लेन को डायवर्ट कर पुराने रूट से यातायात चलाने की व्यवस्था की है ताकि आवागमन सुचारू रह सके।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन