{"_id":"692cefbdae1f4060c30268ac","slug":"bihar-news-sensation-after-the-body-of-a-60-year-old-man-was-found-in-a-harvested-paddy-field-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: धान कटे खेत में 60 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, हत्या की जताई गई आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: धान कटे खेत में 60 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, हत्या की जताई गई आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 01 Dec 2025 07:00 AM IST
सार
Bihar News: थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहोंडा जवाहरनगर गांव के पास रविवार को धान कटे खेत में 60 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। सुबह शौच के लिए खेत की ओर गए ग्रामीणों ने शव देखा तो दंग रह गए। तत्काल इसकी सूचना संग्रामपुर थाना पुलिस को दी गई।
Trending Videos
सूचना पर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों से पहचान को लेकर पूछताछ की। मौके पर मौजूद दीदारगंज पंचायत समिति सदस्य सचिन कुमार ने मृतक की फोटो आसपास के गांवों में भेजकर पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ देर बाद शव की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव निवासी अनारशी शर्मा (60 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मृतक के पुत्र सुभीत शर्मा, पत्नी जुली देवी एवं बड़े पुत्र की पत्नी नूतन देवी घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रोकर बदहाल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: सारण बना अंतर-प्रमंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन, नौका दौड़ में इस टीम ने मारी बाजी
परिजनों ने बताया कि मृतक शनिवार शाम करीब चार बजे गांव के ही हग्गन पासवान के पुत्र निक्की पासवान के साथ घर से निकले थे और कुछ देर में लौटने की बात कही थी। देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की और बेलहर थाना में इसकी सूचना भी दी। परिजनों और ग्रामीणों को शक है कि हत्या के बाद शव को संग्रामपुर क्षेत्र में लाकर फेंका गया है। मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई है।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक के कपड़े तथा हाथ में पहनने वाला मठिया (कड़ा) भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी सबूतों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।