{"_id":"692d307c6ad54e765301256a","slug":"greed-for-land-claimed-his-life-a-60-year-old-man-was-brutally-murdered-with-a-spade-in-purnia-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमीन के लालच ने छीनी जान: कुदाल के वार से पूर्णिया में 60 वर्षीय वृद्ध की नृशंस हत्या, चार पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमीन के लालच ने छीनी जान: कुदाल के वार से पूर्णिया में 60 वर्षीय वृद्ध की नृशंस हत्या, चार पर एफआईआर दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:20 PM IST
सार
Bihar News: पीड़ित परिवार का दुःख उस वक्त और गहरा हो गया, जब पता चला कि मृतक सकलदेव महतो के दोनों पुत्र अर्जुन महतो और गोलू महतो करीब 15 दिनों पहले ही रोजगार की तलाश में केरल कमाने गए थे। पिता की हत्या की खबर मिलते ही परिवार पर गम का अथाह सागर टूट पड़ा है।
विज्ञापन
रोते बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया में जमीन के स्वामित्व को लेकर चल रहे विवाद ने एक परिवार के लिए ऐसी खूनी दास्तान लिख दी, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। पूर्णिया जिले के कुंवारी सातमी बीन टोला स्थित घर में घुसकर 60 वर्षीय सकलदेव महतो की कुदाल से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और भय का माहौल व्याप्त हो गया। सभी आरोपी कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के कलीसिया गांव की रहने वाला है।
Trending Videos
मृतक सकलदेव महतो की पुत्री रूबी देवी ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विवादित जमीन को उनके पिता ने काबाला के आधार पर वैध रूप से खरीदा था। इसके बावजूद, दूसरे पक्ष के लोग लंबे समय से इस जमीन पर अतिक्रमण करने की नीयत से उन पर दबाव बना रहे थे। रूबी देवी के अनुसार, रविवार को यह तनाव हिंसक रूप ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कटिहार निवासी सुदामा मंडल और उनके चार पुत्र मंचन मंडल, हरि मंडल, पलटू मंडल और लालू मंडलने उनके घर में धावा बोला। रूबी देवी ने चीखते हुए बताया कि पिता ने विरोध किया तो पांचों आरोपितों ने मिलकर कुदाल जैसे धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ वार किए और उन्हें मौके पर ही मार डाला।" आनन-फानन में घायल सकलदेव महतो को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पढे़ं: 53वें स्थापना दिवस पर मधुबनी में उत्साह, प्रभात फेरी से लेकर सांस्कृतिक संध्या तक दिनभर रहेगा जश्न
पीड़ित परिवार का दुःख उस वक्त और गहरा हो गया, जब पता चला कि मृतक सकलदेव महतो के दोनों पुत्र अर्जुन महतो और गोलू महतो करीब 15 दिनों पहले ही रोजगार की तलाश में केरल कमाने गए थे। पिता की हत्या की खबर मिलते ही परिवार पर गम का अथाह सागर टूट पड़ा है और मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। रूबी देवी द्वारा मुफस्सिल थाने में चार नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।