मजदूरी विवाद में सरेआम फायरिंग: पूर्णिया में पिस्तौल निकालकर युवक ने बरसाई गोलियां, महिला उत्पीड़न का भी आरोप
Bihar Crime: पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंची संजीत की पत्नी और मंजीत की भाभी को भी बुरी तरह से पीटा गया।
विस्तार
पूर्णिया के जानकीनगर में मजदूरी के भुगतान को लेकर शुरू हुआ एक मामूली विवाद रविवार को हिंसक हमले और सरेआम फायरिंग में बदल गया। यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया, जब इससे जुड़ा एक 50 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक युवक कमर से पिस्तौल निकालकर खुलेआम फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि उसके साथ खड़ा दूसरा व्यक्ति लोहे की रॉड थामे नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। फायरिंग से जुड़ा वायरल वीडियो जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड 9 का है। पीड़ित संजीत कुमार और उनके भाई मंजीत कुमार महतो इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, यह विवाद चंदन महतो से मजदूरी के रूप में धान का बन (अनाज) देने की मांग पर शुरू हुआ था। स्थानीय पंचायती होने के बावजूद भी मामला शांत नहीं हुआ। आरोप है कि चंदन महतो समेत अन्य लोग हथियार से लैस होकर पीड़ितों के घर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। वीडियो में चंदन महतो कमर से पिस्तौल निकालकर सरेआम फायरिंग करता दिखाई दे रहा है।
पढे़ं: लोको पायलट का अनूठा वन्यजीव प्रेम, गिद्धों को बचाने के लिए धीमी की स्वर्णनगरी एक्सप्रेस; VIDEO
महिलाओं पर हमला और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप
पीड़ित पक्ष ने हमलावरों पर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंची संजीत की पत्नी और मंजीत की भाभी को भी बुरी तरह से पीटा गया, उनके कपड़े फाड़कर अश्लील हरकत की गई और एक महिला के कान से सोने की बाली भी छीन ली गई।
जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। साथ ही, पीड़ित संजीत कुमार की ओर से मारपीट और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आवेदन प्राप्त हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है।