{"_id":"692d1bed8bb8eb1fe00de5a8","slug":"bihar-police-encounter-in-saran-bihar-police-shot-shikari-rai-accused-of-murder-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Police: सारण में मुठभेड़, बिहार पुलिस ने कुख्यात शिकारी राय को मारी गोली; एक दिन पहले हत्या कर भागा था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Police: सारण में मुठभेड़, बिहार पुलिस ने कुख्यात शिकारी राय को मारी गोली; एक दिन पहले हत्या कर भागा था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:09 AM IST
सार
Saran News: शिकारी राय पर हत्या, लूट और कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी और उसके खिलाफ कई वारंट भी जारी थे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
कुख्यात शिकारी राय का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में नई सरकार के गठन और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद से बिहार पुलिस एक्शन में है। अब छपरा में सारण पुलिस द्वारा रविवार की सुबह में सारण पुलिस, एसटीएफ और कुख्यात अपराधी नंद किशोर राय उर्फ़ शिकारी राय के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें कई संगीन हत्या के आरोपी शिकारी राय के पैर में गोली लगी है। हालांकि, पुलिस ने उसे मौके से ही पकड़ कर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया है। जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
बताया जाता है कि रविवार की शाम को एक शख्स की अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दौड़ा कर नजदीक से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद सारण पुलिस एक्शन में आकर हत्या की तहकीकात में जुट गई थी। उसके बाद CCTV फुटेज एक आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर इलाके में सारण पुलिस और गठित SIT की टीम ने छापेमारी करने पहुंची थी। जहां से शिकारी राय को पकड़ लिया, लेकिन हथियार रिकवर करवाने के दौरान उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है। हालांकि इस गोलीबारी में एक ASI घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी। CCTV के आधार पर नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय का पता चला तो हमने उसे पकड़ा। इसके बाद हथियार रिकवरी कर रहे थे। इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक गोली शिकारी राय के बाएं पैर में लगी है। मौके से 2 पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। जबकि उसने पुलिस पर 2 गोलियां चलाई हैं।
इधर, पुलिस की पूछताछ में उसने कबूल किया है कि रविवार को हुई हत्या में वह शामिल था। पुलिस की गोली का शिकार शिकारी राय पर हत्या, लूट, रंगदारी के 7 मामले दर्ज हैं। नंद किशोर राय उर्फ़ शिकारी राय मूल रूप से सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर गांव का रहने वाला है। शिकारी राय जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। शिकारी राय लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। क्योंकि उस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। शिकारी राय कई वर्षों से इलाके में सक्रिय रूप से आपराधिक गिरोह का हिस्सा रहा है। कई बड़े आपराधिक मामलों में उसकी भूमिका की जांच पहले से ही चल रही थी। एनकाउंटर में घायल होने के बाद अब पुलिस उसके नेटवर्क, सहयोगियों और हालिया आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है।