Bihar Crime: बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत; इलाके में दहशत का माहौल
Bihar Crime: बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे जांच और जटिल हो गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है।
विस्तार
छपरा में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के समीप हुई, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधी अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पीछे से वारदात को अंजाम दिया। गोली लगते ही युवक सड़क किनारे भागते हुए पास की एक दुकान में घुसा, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौके पर मौत हो गई।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि सब देखते रह गए, पर हमलावर कुछ ही सेकंड में बाइक से फरार हो गए। वारदात पुलिस लाइन की चारदीवारी से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पढे़ं; गुजरात में ज्वेलरी दुकान लूट व हत्या का आरोपी वैशाली से दबोचा गया, देशी पिस्तौल भी बरामद
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और पुलिस लाइन से जवान घटनास्थल पर पहुंच गए। बाद में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष, एसडीपीओ सदर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड एवं एफएसएल टीम को भी बुलाकर घटनास्थल पर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे जांच और जटिल हो गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है। दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग भयभीत हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।