Sonpur Fair 2025: सारण बना अंतर-प्रमंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन, नौका दौड़ में इस टीम ने मारी बाजी
Bihar: सारण ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंगेर को 2–1 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के आकर्षक खेल कौशल को देखकर दर्शक दीर्घा उत्साह और तालियों से गूंजती रही।
विस्तार
एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला–2025 में हर वर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नौका दौड़ का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में हरेंद्र सहनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान धनेश सहनी की टीम ने हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान सोनी सहनी की टीम के नाम रहा। प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में निर्णायक मंडल में दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशपाल कुमार, सुजीत कुमार, किशोर कुणाल, रामकृष्ण, अमित गिरी और पंकज कुमार चौहान की भूमिका सराहनीय रही।
पढे़ं: दिल्ली धमाका मामले से कनेक्शन की पड़ताल? रिटायर्ड पोस्टमास्टर के घर NIA की कार्रवाई; मोबाइल जब्त
फुटबॉल में भी चमका सारण, बना चैंपियन
सोनपुर मेला–2025 के आउटडोर कार्यक्रम के तहत आयोजित अंतर-प्रमंडलीय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कुल 09 प्रमंडलों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें निर्णायक मुकाबला सारण बनाम मुंगेर के बीच खेला गया।
सारण ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुंगेर को 2–1 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के आकर्षक खेल कौशल को देखकर दर्शक दीर्घा उत्साह और तालियों से गूंजती रही। फुटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक रूपनारायण ने बताया कि सभी टीमों ने प्रभावशाली खेल दिखाया, जबकि फाइनल मैच रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। फाइनल में विजेता सारण और उपविजेता मुंगेर की टीम को जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।