{"_id":"692c8d9a69d2c08d76015f8d","slug":"jam-and-commotion-due-to-placing-the-dead-body-of-a-girl-on-the-road-in-mohaddipur-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1151326-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मोहद्दीपुर में शव सड़क पर रखकर हंगामा: व्यापारी के यहां करती थी काम...मौत- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहद्दीपुर में शव सड़क पर रखकर हंगामा: व्यापारी के यहां करती थी काम...मौत- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:55 AM IST
सार
रिशा ने बताया कि दोपहर में अपार्टमेंट के सामने सड़क किनारे पिकअप में शव रखकर व्यापारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह घर पर नहीं थे। शाम तक इंतजार करने के बाद शव को सड़क पर रख दिया। पुलिस ने 10 मिनट के अंदर शव को किनारे किया। इसके बाद भीड़ ऑर्चिड अपार्टमेंट के गेट पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि युवती अपार्टमेंट में रहकर काम करती थी तो उसका शव बिहार से कैसे मिला?
विज्ञापन
मृतक नीतू साहनी की फाइल फोटो और परिजनों को समझाती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में ऑर्चिड ग्रीन अपार्टमेंट के सामने रविवार की शाम 6:30 बजे एक युवती का शव रखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर सीओ कैंट के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाकर किनारे किया।
युवती कुछ समय पहले तक अपार्टमेंट में ही एक व्यापारी परिवार के घर काम करती थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती ने बिहार में खुदकुशी की थी। करीब एक घंटे बाद परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस ने उन्हें समझाया और अंतिम संस्कार के लिए कुशीनगर भेज दिया।
Trending Videos
युवती कुछ समय पहले तक अपार्टमेंट में ही एक व्यापारी परिवार के घर काम करती थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती ने बिहार में खुदकुशी की थी। करीब एक घंटे बाद परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस ने उन्हें समझाया और अंतिम संस्कार के लिए कुशीनगर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कुर्मीपट्टी किरवनिया की नीतू साहनी (21) मोहद्दीपुर के ऑर्चिड अपार्टमेंट में एक व्यापारी परिवार के यहां नौकरानी का काम करती थी। परिजनों का कहना है कि वह पिछले तीन साल से यहां काम कर रही थी।
बहन रिशा ने बताया कि शनिवार की सुबह पिता के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। बताया गया कि नीतू की तबीयत खराब है और वह कुशीनगर के कप्तानगंज आ जाएं। जब वह कप्तानगंज गए तो वहां से पुलिस बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भितहा थाना ले गई।
इसी क्षेत्र में उसका शव मिला था। वहां पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घर लेकर गए और फिर वहां से रविवार की दोपहर में गोरखपुर आ गए।
बहन रिशा ने बताया कि शनिवार की सुबह पिता के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। बताया गया कि नीतू की तबीयत खराब है और वह कुशीनगर के कप्तानगंज आ जाएं। जब वह कप्तानगंज गए तो वहां से पुलिस बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भितहा थाना ले गई।
इसी क्षेत्र में उसका शव मिला था। वहां पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घर लेकर गए और फिर वहां से रविवार की दोपहर में गोरखपुर आ गए।
परिजनों को समझाती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रिशा ने बताया कि दोपहर में अपार्टमेंट के सामने सड़क किनारे पिकअप में शव रखकर व्यापारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह घर पर नहीं थे। शाम तक इंतजार करने के बाद शव को सड़क पर रख दिया। पुलिस ने 10 मिनट के अंदर शव को किनारे किया।
इसके बाद भीड़ ऑर्चिड अपार्टमेंट के गेट पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि युवती अपार्टमेंट में रहकर काम करती थी तो उसका शव बिहार से कैसे मिला? पिता अयोध्या साहनी ने आशंका जताई कि बेटी की हत्या की गई है। बहन रिशा ने कहा कि नीतू की गर्दन पर रस्सी के निशान थे।
इसके बाद भीड़ ऑर्चिड अपार्टमेंट के गेट पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि युवती अपार्टमेंट में रहकर काम करती थी तो उसका शव बिहार से कैसे मिला? पिता अयोध्या साहनी ने आशंका जताई कि बेटी की हत्या की गई है। बहन रिशा ने कहा कि नीतू की गर्दन पर रस्सी के निशान थे।
छह महीने पहले चली गई थी बिहार
हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने परिजनों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी से फोन पर बात की। उनका परिवार लखनऊ में किसी शादी समारोह में गया हुआ था।
व्यापारी ने बताया कि नीतू 14 अप्रैल को ही काम छोड़कर एक युवक के साथ चली गई थी। घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सीओ कैंट ने बताया कि भितहा थाने की पुलिस से बात की गई तब पता चला कि नीतू ने वहां खुदकुशी की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। नीतू वहीं पर रहकर काम कर रही थी।
हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने परिजनों से बातचीत की और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी से फोन पर बात की। उनका परिवार लखनऊ में किसी शादी समारोह में गया हुआ था।
व्यापारी ने बताया कि नीतू 14 अप्रैल को ही काम छोड़कर एक युवक के साथ चली गई थी। घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सीओ कैंट ने बताया कि भितहा थाने की पुलिस से बात की गई तब पता चला कि नीतू ने वहां खुदकुशी की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। नीतू वहीं पर रहकर काम कर रही थी।
तीन महीने पहले तय हुई थी शादी
मृतका के पिता अयोध्या साहनी ने बताया कि उनकी पांच बेटियां व एक बेटा है। वह खेती कर घर का खर्च चलाते थे। नीतू को तीन साल पहले मोहद्दीपुर के ऑर्चिड ग्रीन के एक फ्लैट में रहने वाले परिवार के पास घर का काम करने के लिए भेजा था। शुक्रवार को आखिरी बार बेटी से बात हुई थी।
तब उसने बताया कि वह गोरखपुर में ही है। तीन महीने पहले ही उसकी शादी तय हुई है। अगले वर्ष उसकी शादी की तैयारी थी। हालांकि, पुलिस की जांच में सामने आया है कि नीतू पिछले कुछ समय से बिहार में ही काम कर रही थी।
मृतका के पिता अयोध्या साहनी ने बताया कि उनकी पांच बेटियां व एक बेटा है। वह खेती कर घर का खर्च चलाते थे। नीतू को तीन साल पहले मोहद्दीपुर के ऑर्चिड ग्रीन के एक फ्लैट में रहने वाले परिवार के पास घर का काम करने के लिए भेजा था। शुक्रवार को आखिरी बार बेटी से बात हुई थी।
तब उसने बताया कि वह गोरखपुर में ही है। तीन महीने पहले ही उसकी शादी तय हुई है। अगले वर्ष उसकी शादी की तैयारी थी। हालांकि, पुलिस की जांच में सामने आया है कि नीतू पिछले कुछ समय से बिहार में ही काम कर रही थी।
मोहद्दीपुर में सड़क पर शव रखकर हंगामे की सूचना मिली थी। मौके पर तत्काल पहुंचकर उन्हें हटाया गया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ऑर्चिड अपार्टमेंट में एक व्यापारी परिवार के यहां काम करती थी। यहां से उसका शव बिहार कैसे पहुंच गया। जांच में सामने आया कि 14 अप्रैल के बाद युवती यहां नहीं आई।
वह बिहार चली गई थी। बिहार की भितहा पुलिस से बात करने पर पता चला कि उसने वहीं पर खुदकुशी की थी। इसके बाद उन्हें समझाकर कुशीनगर भेज दिया गया। परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है: योगेंद्र सिंह, सीओ कैंट
वह बिहार चली गई थी। बिहार की भितहा पुलिस से बात करने पर पता चला कि उसने वहीं पर खुदकुशी की थी। इसके बाद उन्हें समझाकर कुशीनगर भेज दिया गया। परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है: योगेंद्र सिंह, सीओ कैंट