{"_id":"692c91db7e34ab8e7903f694","slug":"sir-work-picks-up-pace-66-voter-details-uploaded-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1151354-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : काम में आई तेजी, 66 फीसदी मतदाताओं का विवरण अपलोड- सदर सांसद ने बूथ पर लोगों को बताईं बारीकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : काम में आई तेजी, 66 फीसदी मतदाताओं का विवरण अपलोड- सदर सांसद ने बूथ पर लोगों को बताईं बारीकियां
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:38 AM IST
सार
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम दीपक मीणा ने बताया कि रोजाना पांच से छह फीसदी मतदाताओं के विवरण का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। तय समय में टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। रोजाना इसकी माॅनीटरिंग की जा रही है। जिन लोगों को गणना प्रपत्र मिल गया है वे भरकर जरूर जमा करें।
विज्ञापन
बेतियाहाता आयोजित एक स्कूल में एसआईआर कैंप का आयोजन किया गया।अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर कंप्यूटर में डेटा अपलोड करने के लिए अब सप्ताह भर कर समय बढ़ गया है। वहीं, जिले में रविवार तक 66 फीसदी फॉर्म का डिजिटाइजेशन कर दिया गया है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील किया है कि फॉर्म भरकर जरूर जमा करें वरना मतदाता सूची से नाम हट जाएगा।
Trending Videos
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के फाॅर्म के विवरण को डिजिटाइजेशन करने के लिए पहले चार दिसंबर तक समय दिया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया है। ऐसे में अब बीएलओ को पर्याप्त समय मिल गया है। हालांकि, अभी करीब 20 फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्हें फॉर्म तो मिल गया है लेकिन उन्होंने भरकर बीएलओ को दिया ही नहीं है। ऐसे मतदाताओं से फाॅर्म एकत्र करना बड़ी चुनौती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईआर कैंप
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम दीपक मीणा ने बताया कि रोजाना पांच से छह फीसदी मतदाताओं के विवरण का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। तय समय में टारगेट पूरा कर लिया जाएगा। रोजाना इसकी माॅनीटरिंग की जा रही है। जिन लोगों को गणना प्रपत्र मिल गया है वे भरकर जरूर जमा करें।
जिनका नाम नहीं है वे भरें फॉर्म-6
डीएम ने कहा कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरें। ऑफलाइन फॉर्म-6 बीएलओ के पास उपलब्ध है। ऑनलाइन फॉर्म-6 की सुविधा भी पोर्टल खुलने के साथ जारी है। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
जिनका नाम नहीं है वे भरें फॉर्म-6
डीएम ने कहा कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरें। ऑफलाइन फॉर्म-6 बीएलओ के पास उपलब्ध है। ऑनलाइन फॉर्म-6 की सुविधा भी पोर्टल खुलने के साथ जारी है। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
सांसद रवि किशन शुक्ल मालवीय नगर स्थित बूथ पर SIR फार्म भरने के बाद दिखाते हुए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एसआईआर : सदर सांसद ने बूथ पर लोगों को बताईं बारीकियां
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने मालवीय नगर स्थित बूथ केंद्र पर पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद कर उन्हें एसआईआर की बारीकियां बताईं।
सांसद ने बूथ लेवल अधिकारियों से एसआईआर के अद्यतन कार्य की विस्तृत जानकारी ली और स्वयं मतदाता नामावली फॉर्म के प्रत्येक कॉलम को समझाते हुए उपस्थित नागरिकों को सही ढंग से फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति मतदाता हैं।
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने मालवीय नगर स्थित बूथ केंद्र पर पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का निरीक्षण किया और लोगों से संवाद कर उन्हें एसआईआर की बारीकियां बताईं।
सांसद ने बूथ लेवल अधिकारियों से एसआईआर के अद्यतन कार्य की विस्तृत जानकारी ली और स्वयं मतदाता नामावली फॉर्म के प्रत्येक कॉलम को समझाते हुए उपस्थित नागरिकों को सही ढंग से फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति मतदाता हैं।
हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने युवा, महिलाओं, नए मतदाताओं तथा स्थानांतरित नागरिकों से इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की। सांसद ने लोगों को यह भी बताया कि जिनका नाम सूची में नहीं है या किसी प्रकार की त्रुटि है, वे फॉर्म–6, फॉर्म–7 और फॉर्म–8 के माध्यम से अपना विवरण आसानी से सही करा सकते हैं।