सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   fire at Rungta Industries bran oil plant remains uncontrolled even after 14 hours

गोरखपुर के रूंगटा इंडस्ट्रीज में आग: 25 गाड़ियां... 200 चक्कर, 14 घंटे बाद भी काबू नहीं; दिल्ली से आए इंजीनियर

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 21 Nov 2025 09:31 PM IST
सार

गीडा में सेक्टर-15 में केमिकल पाइपलाइन से आग भड़क गई। आग पर काबू पाने के लिए 25 दमकल की गाड़ियां लगीं। टैंक फटने के खतरे से इलाका खाली कराया गया। एडीजी, कमिश्नर, डीएम समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहीं दिल्ली से इंजीनियर टीम बुलाई गई।

विज्ञापन
fire at Rungta Industries bran oil plant remains uncontrolled even after 14 hours
रूंगटा इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गीडा में सेक्टर-15 की रूंगटा इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड की ब्रान ऑयल फैक्टरी में शुक्रवार भोर में अचानक आग लग गई। केमिकल पाइपलाइन में भड़की आग इतनी भीषण साबित हुई कि 14 घंटे में भी काबू नहीं पाया जा सका। धुएं का गुबार सुबह से लेकर देर शाम तक आसमान में छाया रहा। प्रशासन ने टैंक फटने की आशंका को देखते हुए आसपास का पूरा इलाका खाली करा लिया है। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। हालांकि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Trending Videos


शुक्रवार भोर करीब चार बजे फैक्टरी परिसर में धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी। इसके कुछ ही देर बाद पाइपलाइन के ऊपरी व निचले हिस्सों में आग की लपटें उठने लगीं और मिनटों में पूरा सेक्शन धधक उठा। शुरुआती कोशिश में फैक्टरी कर्मियों ने आंतरिक फायर सिस्टम से आग रोकने की कोशिश की, लेकिन सिस्टम फेल हो गया। केमिकल और अत्यधिक गर्मी ने आग को और विकराल रूप दे दिया। स्थानीय दमकल इकाइयों के पहुंचने तक आग काफी फैल चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद गोरखपुर के साथ देवरिया, बस्ती और संतकबीरनगर से फायर टेंडर बुलाए गए। इंडियन ऑयल, एचपी गैस भराई संयंत्र और गीडा की अन्य फैक्ट्रियों की दमकलें भी लगाई गईं, मगर तेज तापमान के कारण पाइपलाइन ठंडी नहीं हो सकी। हालात बेकाबू होते देख गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ और देवीपाटन रेंज से करीब 24 दमकल गाड़ियां मौके पर लगाई गईं। जिससे 200 बार पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की गई। आग मुख्य स्टोरेज टैंक से जुड़ी पाइपलाइन तक पहुंच गई है, जिससे विस्फोट का खतरा बना हुआ है।

इंजीनियरों की सलाह पर टैंक को लगातार ठंडा करने के लिए दमकलें फोर्स प्रेशर से पानी डाल रही हैं। धुएं और तेज लपटों को देखते हुए फैक्टरी के दोनों तरफ के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई और पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी अशोक मुथा जैन, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी डॉ. एस चन्नप्पा, डीएम दीपक मीणा, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, गीडा सीईओ अनुज मलिक सहित तमाम अधिकारी सुबह से घटनास्थल पर डटे रहे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी करते रहे।

इस संबंध में फैक्टरी मालिक राजेश रूंगटा ने बताया कि आग पूरी तरह बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन होगा। हालांकि आशंका करोड़ों रुपये में ही है। डीएम दीपक मीणा ने आग की वजह की जांच के आदेश दिए हैं।

दिल्ली से इंजीनियरों की टीम बुलाई
आग की भयावहता को देखते हुए फैक्टरी मालिक राजेश रूंगटा ने दिल्ली से इंजीनियरों की टीम बुलाई है। फैक्टरी में मशीन इंस्टाल करने वाले इंजीनियर से इस मामले में मदद मांगी गई। वीडियाे कॉलिंग से उन्होंने स्थिति देखी पर वह मदद नहीं कर पाए, जिसके बाद टीम गोरखपुर के लिए रवाना हो गई है।

चारों दिशाओं से आग बुझाने में लगी है टीम
फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रही है। रिफाइन फैक्टरी में अत्याधिक ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। दमकल विभाग अतिरिक्त फोर्स और पानी की टैंकर के साथ आग बुझाने में लगा हुआ है। एक ही जगह पर आग को रोकने के लिए दमकल कर्मी कई दिशाओं से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

आग फिलहाल काबू में है लेकिन पूरी तरह से अभी बुझ नहीं पाई है, रह-रह कर लपटें निकल रहीं हैं। फैक्टरी मालिक मशीन इंस्टाल करने वाले इंजीनियरों की टीम बुला रहे हैं जिससे आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके। जल्द ही पूरी तरह से आग को काबू कर लिया जाएगा।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed