गोरखपुर के रूंगटा इंडस्ट्रीज में आग: 25 गाड़ियां... 200 चक्कर, 14 घंटे बाद भी काबू नहीं; दिल्ली से आए इंजीनियर
गीडा में सेक्टर-15 में केमिकल पाइपलाइन से आग भड़क गई। आग पर काबू पाने के लिए 25 दमकल की गाड़ियां लगीं। टैंक फटने के खतरे से इलाका खाली कराया गया। एडीजी, कमिश्नर, डीएम समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहीं दिल्ली से इंजीनियर टीम बुलाई गई।
विस्तार
शुक्रवार भोर करीब चार बजे फैक्टरी परिसर में धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी। इसके कुछ ही देर बाद पाइपलाइन के ऊपरी व निचले हिस्सों में आग की लपटें उठने लगीं और मिनटों में पूरा सेक्शन धधक उठा। शुरुआती कोशिश में फैक्टरी कर्मियों ने आंतरिक फायर सिस्टम से आग रोकने की कोशिश की, लेकिन सिस्टम फेल हो गया। केमिकल और अत्यधिक गर्मी ने आग को और विकराल रूप दे दिया। स्थानीय दमकल इकाइयों के पहुंचने तक आग काफी फैल चुकी थी।
इसके बाद गोरखपुर के साथ देवरिया, बस्ती और संतकबीरनगर से फायर टेंडर बुलाए गए। इंडियन ऑयल, एचपी गैस भराई संयंत्र और गीडा की अन्य फैक्ट्रियों की दमकलें भी लगाई गईं, मगर तेज तापमान के कारण पाइपलाइन ठंडी नहीं हो सकी। हालात बेकाबू होते देख गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ और देवीपाटन रेंज से करीब 24 दमकल गाड़ियां मौके पर लगाई गईं। जिससे 200 बार पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की गई। आग मुख्य स्टोरेज टैंक से जुड़ी पाइपलाइन तक पहुंच गई है, जिससे विस्फोट का खतरा बना हुआ है।
इंजीनियरों की सलाह पर टैंक को लगातार ठंडा करने के लिए दमकलें फोर्स प्रेशर से पानी डाल रही हैं। धुएं और तेज लपटों को देखते हुए फैक्टरी के दोनों तरफ के रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई और पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी अशोक मुथा जैन, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी डॉ. एस चन्नप्पा, डीएम दीपक मीणा, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, गीडा सीईओ अनुज मलिक सहित तमाम अधिकारी सुबह से घटनास्थल पर डटे रहे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी करते रहे।
इस संबंध में फैक्टरी मालिक राजेश रूंगटा ने बताया कि आग पूरी तरह बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन होगा। हालांकि आशंका करोड़ों रुपये में ही है। डीएम दीपक मीणा ने आग की वजह की जांच के आदेश दिए हैं।
दिल्ली से इंजीनियरों की टीम बुलाई
आग की भयावहता को देखते हुए फैक्टरी मालिक राजेश रूंगटा ने दिल्ली से इंजीनियरों की टीम बुलाई है। फैक्टरी में मशीन इंस्टाल करने वाले इंजीनियर से इस मामले में मदद मांगी गई। वीडियाे कॉलिंग से उन्होंने स्थिति देखी पर वह मदद नहीं कर पाए, जिसके बाद टीम गोरखपुर के लिए रवाना हो गई है।
चारों दिशाओं से आग बुझाने में लगी है टीम
फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रही है। रिफाइन फैक्टरी में अत्याधिक ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। दमकल विभाग अतिरिक्त फोर्स और पानी की टैंकर के साथ आग बुझाने में लगा हुआ है। एक ही जगह पर आग को रोकने के लिए दमकल कर्मी कई दिशाओं से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
आग फिलहाल काबू में है लेकिन पूरी तरह से अभी बुझ नहीं पाई है, रह-रह कर लपटें निकल रहीं हैं। फैक्टरी मालिक मशीन इंस्टाल करने वाले इंजीनियरों की टीम बुला रहे हैं जिससे आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके। जल्द ही पूरी तरह से आग को काबू कर लिया जाएगा।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी