सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   CM Yogi addressed achievements of Uttar Pradesh in the Gorakhpur trade show

गीडा स्थापना दिवस: CM योगी बोले- यहां गोलियां चलती थीं... सबकी कमर तोड़कर सीधी कर दी; अब यूपी उत्सव का प्रदेश

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर Published by: राहुल तिवारी Updated Sat, 29 Nov 2025 06:16 PM IST
सार

मुख्यमंत्री शनिवार को गीडा के 36वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी लोगों को संबंधित किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आठ वर्ष पहले यूपी में क्या स्तिथि थी। पहले जाती के नाम पर लड़ाओ, भाषा के नाम पर विवाद होता था। वैमनस्यता के नाम पर कर्फ्यू जैसी स्थिति बन जाती थी। अब इनकी कमर तोड़कर सीधी कर दी गई। इनकी इतनी कुटाई की गई कि ये सुधर गए। अब उत्तर प्रदेश उत्सव का प्रदेश बन गया है। 

विज्ञापन
CM Yogi addressed achievements of Uttar Pradesh in the Gorakhpur trade show
गोरखपुर ट्रेड फेयर में संबोधित करते सीएम योगी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

मुख्यमंत्री शनिवार को गीडा के 36वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी को बाद कहा कि गीडा के 36वें स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गीडा के स्थापना के साथ ही इसपर कुछ बीमारियों ने हमला कर दिया। 1998 तक यहां गतिविधियां शून्य रहीं। धरना प्रदर्शन होते रहते थे, गोलियां चलती थीं। सरकार इसपर ध्यान नहीं देती थी। गोरखपुर में इंसेफलाइटिस की बीमारी बच्चों को कहर बनकर निगल रही थी। आज हम नए बदलते हुए भारत में उत्तर प्रदेश आगे है।

विज्ञापन
विज्ञापन


डबल इंजन की सरकार के बाद यूपी में 45 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। इसके लिए सरकार ने प्रयास किए हैं। सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया गया। गुंडागर्दी नहीं, गुंडा टैक्स भी, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रही। यह केवल एक भाषा नहीं बल्कि भाव भी है, इससे यूपी कानून के मामले में मॉडल स्टेट के रूप में उभरा।

सीएम ने कहा कि अपराधी और माफियाओं पर कैसे कार्रवाई को इसपर लोग यूपी का उदाहरण देते हैं। किसी भी अन्नदाता किसान से अन्याय नहीं होना चाहिए। सभी को उचित मुआवजा दिया गया। आज देश का सबसे बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर देने में यूपी सफल हुआ। 55 फीसदी एक्सप्रेसवे यूपी में है। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट और सबसे ज्यादा मेट्रो सिटी हैं। भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी जेवर में तैयार हो गया है। देश की पहली रैपिड रेल यूपी में है। देश की पहली इन्लैंड वाटरवे भी यूपी में है। 

देश की सबसे तेजी से बढ़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। यहां अनलिमिटेड पोटेंशियल है। हर निवेश से रोजगार का सृजन होता है। 15 लाख रुपये के निवेश प्रस्ताव से सीधे सीधे 1.5 करोड़ नौकरियों की व्यवस्था हुई। गीडा में अकेले 40 हजार लोगों को रोजगार मिला है। करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए। 

माफियागिरी ने निवेश को किया चौपट
सीएम ने कहा कि विरासत पर गौरव के बिना कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता। ये पूर्वी उत्तर प्रदेश आजादी के बाद से ही उपेक्षित था। माफियागिरी ने यहां के निवेश को चौपट कर दिया था। यहां के वातावरण को खराब कर दिया था। अब यहां केवल निवेश ही नहीं आता, अब देश और दुनिया का सबसे बड़ा उद्यमी भी गोरखपुर में निवेश के लिए आ रहा है। सरकार में आने के बाद सुरक्षा का माहौल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी दी गई। इसी की देन है कि यहां पर निवेशक निवेश करके तेजी से आगे बढ़ रहा है। आठ वर्ष में यहां 500 से अधिक इकाइयां स्थापित हुई हैं। 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिले। अब धुरियापार में रिलायंस समूह का कैंपा ब्रांड अपनी यूनिट लगाने की तैयारी कर रहा है।

CM Yogi addressed achievements of Uttar Pradesh in the Gorakhpur trade show
गीडा के 36वां स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला

गीडा में आ रहीं बड़ी कंपनियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही प्लास्टिक पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री भी मिलेगी। गीडा से लेकर धुरियापार तक उद्योग ही उद्योग दिखेंगे। अंबुजा सीमेंट से लेकर कई बड़ी कंपनियां लगेंगी। आनेवाले समय में गीडा देश के विकसित औद्योगिक जब के रूप में अपनी एक पहचान बनाएगा। नाइलेट से एमओयू के बाद इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार युवाओं को तैयार किया जाएगा। स्थापना दिवस में प्रदर्शनी लगी है। इसमें 250 से अधिक स्टॉल लगे हैं। 

सीएम के नेतृत्व में यूपी तेजी से आगे बढ़ा
उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना निरंतर सरकार का प्रयास रहा है। ट्रेड शो और प्रदर्शनी में 100 से अधिक स्टॉल आए हैं। इसी वर्ष सितंबर में ग्रेटर नोएडा में लगे ट्रेड शो में 80 देशों से लोग आए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में स्वदेशी मेले का आयोजन हुआ। इससे कारीगरों को एक बड़ा बाजार मिला। दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पवेलियन में सबसे अधिक भीड़ थी। यूपी में उद्यमी लगातार निवेश के लिए आ रहे हैं। आज इस कार्यक्रम से फ्लैट्स फैक्ट्री और कॉमन फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास हो रहा है। 

2027 में यूपी में जीत की लगाने जा रही हैट्रिक
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि हर नया दिन नए। उत्तर प्रदेश की पहचान माफियाओं से नहीं बल्कि माफियाओं को कुचलने वाले बुलडोजर से हो रही है। बिना किसी भेदभाव से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। सबका साथ और सबका विकास का सपना साकार हो रह है। अभी बिहार में इसका परिणाम में देखने को मिला। 2027 में यूपी में जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। यूपी आर्थिक परिवर्तन के अभियान की अगुवाई कर रहा है। 25 नवंबर को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के बाद एक नए युग की शुरुआत हुई है। गीडा में 6139 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेंगे। यूपी वन ट्रिलियन इकॉनमी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 

सांसद ने की चुटकी 
सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि 500 वर्षों का सपना पूरा हो गया है। जब अयोध्या में धर्म ध्वजा ऊपर जा रहा था तब सबके आंख में आंसू आ गए। सांसद ने कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास की चुटकी लेते हुए कहा कि आज सुबह उनका फोन आया। जब उनका फोन आता है तो हमें मिर्गी का दौरा पड़ जाता है। ऐसे कालीबाड़ी के महंत उनकर कौन खेत हम जोतले बानी। पिछली सरकार यहां कब्रिस्तान बनाने के लिए जगह खोज रही थी। सांसद ने कहा कि आज यहां पर 50 हजार लोग काम कर रहे हैं। 1.5 लाख को रोजगार मिल रहा है। महाराज जी का हेलीकॉप्टर बिहार में गया तो बमबम हो गया। जहां भी धर्म स्थापित होता है वहां रोजगार आता है। 8000 करोड़ रुपए का टर्नओवर है गीडा का। वन ट्रिलियन इकॉनमी को लेकर यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। गीडा में भविष्य है। ग्रोथ रेट यहां की 300 प्रतिशत हो गई है। इसे कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। यहां पूर्वांचल और नेपाल का बड़ा बाजार है। सुरक्षा का माहौल है। गीता प्रेस को 10 एकड़ जमीन दी गई है। इससे धर्म का प्रचार होगा जिससे उसकी बातें देश विदेश तक जाएंगी। यूपी के वन ट्रिलियन इकॉनमी में गोरखपुर का भी बड़ा योगदान होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed