{"_id":"6967f33a41dd7bc88f0934ec","slug":"gorakhpur-news-khichdi-fair-under-strict-surveillance-of-ats-and-intelligence-agencies-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1197284-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एटीएस और खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी में खिचड़ी मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एटीएस और खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी में खिचड़ी मेला
विज्ञापन
विज्ञापन
- एडीजी व एसएसपी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्था का लिया जायजा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित खिचड़ी मेले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। मंदिर और मेला परिसर की एटीएस व खुफिया एजेंसियां भी निगरानी कर रही हैं। बुधवार को एडीजी जोन मुथा अशोक जैन व डीआईजी/एसएसपी राज करन नय्यर ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र और श्रद्धालुओं की आवाजाही वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एडीजी के अनुसार, खिचड़ी मेला क्षेत्र में एक अस्थायी थाना और नौ पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है। मेला की सुरक्षा में कुल 2556 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सिविल पुलिस के छह अपर पुलिस अधीक्षक, 22 क्षेत्राधिकारी और 84 इंस्पेक्टर संभाल रहे हैं। इसके अलावा 489 उपनिरीक्षक, 1365 पुरुष कांस्टेबल और 235 महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के एक इंस्पेक्टर, 36 उपनिरीक्षक, 82 हेड कांस्टेबल और 78 कांस्टेबल तैनात हैं। साथ ही 155 होमगार्ड और बड़ी संख्या में पीएसी बल मुस्तैद हैं। मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग होगा। एटीएस और खुफिया एजेंसियां निगरानी कर रही हैं।
Trending Videos
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित खिचड़ी मेले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। मंदिर और मेला परिसर की एटीएस व खुफिया एजेंसियां भी निगरानी कर रही हैं। बुधवार को एडीजी जोन मुथा अशोक जैन व डीआईजी/एसएसपी राज करन नय्यर ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र और श्रद्धालुओं की आवाजाही वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीजी के अनुसार, खिचड़ी मेला क्षेत्र में एक अस्थायी थाना और नौ पुलिस चौकियों की स्थापना की गई है। मेला की सुरक्षा में कुल 2556 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान सिविल पुलिस के छह अपर पुलिस अधीक्षक, 22 क्षेत्राधिकारी और 84 इंस्पेक्टर संभाल रहे हैं। इसके अलावा 489 उपनिरीक्षक, 1365 पुरुष कांस्टेबल और 235 महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के एक इंस्पेक्टर, 36 उपनिरीक्षक, 82 हेड कांस्टेबल और 78 कांस्टेबल तैनात हैं। साथ ही 155 होमगार्ड और बड़ी संख्या में पीएसी बल मुस्तैद हैं। मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग होगा। एटीएस और खुफिया एजेंसियां निगरानी कर रही हैं।
