{"_id":"6967f0ba6caa79c7400d11a0","slug":"gorakhpur-news-district-hospital-patient-taken-away-from-emergency-by-private-ambulance-video-goes-viralgorakhpur-news-district-hospital-patient-taken-away-from-emergency-by-private-ambulance-video-goes-viral-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1197783-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिला अस्पताल : इमरजेंसी से प्राइवेट एंबुलेंस ले गई मरीज, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला अस्पताल : इमरजेंसी से प्राइवेट एंबुलेंस ले गई मरीज, वीडियो वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
- सरकारी निर्देशों की उड़ रहीं धज्जियां, अफसरों को मामले की जानकारी नहीं
गोरखपुर। जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी से प्राइवेट एंबुलेंस की ओर से मरीज को ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के मुख्य द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में साफ लिखा है कि प्राइवेट एंबुलेंस का प्रवेश पूर्णत: वर्जित है। इसके बावजूद वायरल वीडियो में यूपी 60 जे 3735 नंबर की मारुति वैन एंबुलेंस इमरजेंसी परिसर के भीतर खड़ी दिखाई दे रही है। कुछ देर बाद वह मरीज को ले गई।
पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इसके बावजूद वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वीडियो में कुछ संदिग्ध लोग मरीज के परिजनों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि वे बेहतर इलाज का लालच देकर मरीज को प्राइवेट अस्पताल ले जाने के लिए बरगलाते हैं। कुछ देर की बातचीत के बाद तीमारदार उनकी बातों में आ जाते हैं और मरीज को प्राइवेट एंबुलेंस से बाहर ले जाया जाता है। इस वायरल वीडियो ने सरकारी दावों और अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना किसी रोक-टोक के मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजा जाना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।
--
कोट
यह प्रकरण अभी संज्ञान में नहीं है। यदि इस तरह का मामला सामने आता है तो जांच के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात हैं, जो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं।
- डॉ. आरपी गौतम, एसआईसी, जिला अस्पताल
Trending Videos
गोरखपुर। जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी से प्राइवेट एंबुलेंस की ओर से मरीज को ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के मुख्य द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों में साफ लिखा है कि प्राइवेट एंबुलेंस का प्रवेश पूर्णत: वर्जित है। इसके बावजूद वायरल वीडियो में यूपी 60 जे 3735 नंबर की मारुति वैन एंबुलेंस इमरजेंसी परिसर के भीतर खड़ी दिखाई दे रही है। कुछ देर बाद वह मरीज को ले गई।
पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इसके बावजूद वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वीडियो में कुछ संदिग्ध लोग मरीज के परिजनों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि वे बेहतर इलाज का लालच देकर मरीज को प्राइवेट अस्पताल ले जाने के लिए बरगलाते हैं। कुछ देर की बातचीत के बाद तीमारदार उनकी बातों में आ जाते हैं और मरीज को प्राइवेट एंबुलेंस से बाहर ले जाया जाता है। इस वायरल वीडियो ने सरकारी दावों और अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना किसी रोक-टोक के मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजा जाना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
यह प्रकरण अभी संज्ञान में नहीं है। यदि इस तरह का मामला सामने आता है तो जांच के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात हैं, जो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं।
- डॉ. आरपी गौतम, एसआईसी, जिला अस्पताल
