{"_id":"6967f0387c40d829070fe1da","slug":"gorakhpur-news-three-tier-panchayat-voter-list-election-commission-submitted-a-list-of-1237-lakh-potential-duplicate-voters-verification-will-be-done-through-aadhaar-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1197773-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"After SIR IN Gorakhpur: 12.37 लाख संभावित डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची मिली, आधार से होगा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
After SIR IN Gorakhpur: 12.37 लाख संभावित डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची मिली, आधार से होगा सत्यापन
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
सार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया है। सूची के मुताबिक, जिले में 64815 मतदाता बढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा भटहट ब्लॉक में 11451 और सबसे कम सरदारनगर में 789 मतदाता बढ़े हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 29.88 लाख हो गई है। जिले में 1273 ग्राम पंचायतों में 1901 बीएलओ को लगाकर मतदाता सूची का सत्यापन कराया गया।
पंचायत चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अब नए सिरे से सत्यापन शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने जिले में 12.37 लाख संभावित डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची सौंपी है। इन मतदाताओं का सत्यापन 20 फरवरी तक करना है। अब इन मतदाताओं के घर जाकर बीएलओ आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर से सत्यापन करेंगे। इसके लिए 1900 बीएलओ को लगाया गया है।
Trending Videos
चुनाव आयोग ने इसके पहले नवंबर 2025 में विशेष साफ्टवेयर से परीक्षण कर 5.16 लाख संभावित डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची जिला प्रशासन को सौंपी थी। यह सूची ब्लॉकवार तैयार की गई थी और इसमें समान नाम, पिता का नाम वाले मतदाताओं को शामिल किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो महीने तक सत्यापन कार्य के बाद 1,51,007 डुप्लिकेट मतदाता मिले थे, जिनका नाम सूची से हटाया गया। अब चुनाव आयोग ने जिले को यूनिट मानकर नई सूची भेजी है। इसमें नाम, पिता का नाम, ग्राम पंचायत का जिक्र है जिसका जिले स्तर पर सत्यापन कराया जा रहा है।
पंचायत चुनाव में बढ़ गए हैं 64,815 मतदाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया है। सूची के मुताबिक, जिले में 64815 मतदाता बढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा भटहट ब्लॉक में 11451 और सबसे कम सरदारनगर में 789 मतदाता बढ़े हैं। अब कुल मतदाताओं की संख्या 29.88 लाख हो गई है। जिले में 1273 ग्राम पंचायतों में 1901 बीएलओ को लगाकर मतदाता सूची का सत्यापन कराया गया।
चुनाव आयोग ने 12.37 लाख संभावित डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची दी है। यह जिले को यूनिट मानकर तैयार किया गया है। यानी एक नाम, पिता का नाम वाले मतदाताओं की पहचान करना है। इसके लिए आधार कार्ड का अंतिम चार नंबर लेकर सत्यापन किया जाएगा। बीएलओ ने कार्य शुरू कर दिया है: जेएन मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
