सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Lawrence Bishnoi custodial interview case investigation completed

Punjab: लॉरेंस के हिरासत में हुए इंरव्यू मामले की जांच पूरी, एसआईटी ने सौंपी सीलबंद रिपोर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 19 Aug 2025 12:02 PM IST
सार

लॉरेंस बिश्नोई के हिरासत में हुए इंटरव्यू मामले में आईपीएस प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच दल ने जांच पूरी कर ली है।

विज्ञापन
Lawrence Bishnoi custodial interview case investigation completed
लॉरेंस बिश्नोई - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लॉरेंस बिश्नोई के हिरासत में हुए इंटरव्यू मामले में आईपीएस प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच दल ने जांच पूरी कर ली है। एसआईटी ने सोमवार को अपनी सीलबंद रिपोर्ट बेंच के समक्ष रखी। कोर्ट ने कहा कि पहले वह इस रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और उसके बाद ही कोई आदेश जारी करेंगे।

Trending Videos


सोमवार को मामले की सुनवाई आरंभ होते ही एसआईटी ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट पेश की। इस दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि उन्हें भी इस रिपोर्ट की एक प्रति दी जानी चाहिए ताकि वे दोषियों पर कार्रवाई कर सकें। कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार ने अभी तक इस मामले में किया ही क्या है। पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। इस पर पंजाब सरकार ने कहा कि सरकार के प्रयासों से स्थिति सुधर रही है। हाईकोर्ट ने कहा कि आखिर किस आधार पर सरकार यह कह रही है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधर रही है। कोर्ट ने कहा कि रोजाना गाेलियां चल रही हैं और आप स्थिति पर पर्दा डालने में जुटे हुए हैं। कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस के इंटरव्यू मामले में भी केवल एक डीएसपी स्तर के अधिकारी पर कार्रवाई हुई है और वह भी कोर्ट के दखल के बाद।
विज्ञापन
विज्ञापन


अध्ययन के बाद जारी किया जाएगा आदेश
कोर्ट ने कहा कि जिस तरह के पंजाब में हालात बने हुए हैं, उसको लेकर हम चिंतित हैं। कोर्ट ने कहा कि इंडस्ट्री को लेकर हम चिंतित हैं। इंटरव्यू सामने आने के बाद इस पूरे मामले को दबाने का स्पष्ट रूप से प्रयास किया गया। पंजाब सरकार ने जो एसआईटी बनाई थी और इंटरव्यू पंजाब में होने को नकार दिया था। यह सब कवर अप की प्रक्रिया थी। यह किसी उच्च अधिकारी या अधिकारियों के दल को बचाने का प्रयास था। कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद पंजाब में अपराध में वृद्धि हुई है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में पहले इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा और उसके बाद ही आगे का आदेश जारी किया जाएगा। यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि दोषियों काे सजा मिले, केवल छोटे अधिकारियों को बली का बकरा बनाकर मामला रफा-दफा नहीं होने दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed