{"_id":"68c572e9d68b8239430dfe90","slug":"leader-of-opposition-pratap-singh-bajwa-slam-aap-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab Flood: नेता विपक्ष की मान सरकार से मांग, किसानों को जल्द दी जाए राहत, कैग की रिपोर्ट पर कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Flood: नेता विपक्ष की मान सरकार से मांग, किसानों को जल्द दी जाए राहत, कैग की रिपोर्ट पर कही ये बात
एएनआई चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन
सार
नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने दावा किया कि राज्य सरकार ने हमेशा कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन कैग की रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि 31 मार्च 2023 तक पंजाब के खजाने में 9,041 करोड़ रुपये थे।

प्रताप सिंह बाजवा, विपक्ष के नेता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजे में देरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। बाजवा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी तत्काल राहत के तौर पर प्रति एकड़ 20 हजार रुपये प्रति एकड़ देने और सर्वे के बाद शेष 30 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक किसानों को यह राशि नहीं मिली है।
किसानों को तत्काल दी जाए राहत
बाजवा ने कहा हमारी मांग है कि 4 लाख एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। 20 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से तत्काल 800 करोड़ रुपये किसानों को दिए जाएं। उन्होंने हाल की बाढ़ को 1988 के बाद सबसे विनाशकारी बताया, जिसमें 21 जिलों में 1,400 से अधिक गांव डूब गए और 3.54 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। केंद्रीय सहायता पर सवाल उठाते हुए बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही के पंजाब दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा पीएम मोदी जब पंजाब आए, तो लोगों ने कहा कि आपने कुल नुकसान का केवल 8 प्रतिशत (1,600 करोड़ रुपये) दिया है। पीएम मोदी ने जवाब दिया कि हम हर साल 12 हजार करोड़ रुपये राहत के लिए भेजते हैं, जो आपके खजाने में हैं।

Trending Videos
किसानों को तत्काल दी जाए राहत
बाजवा ने कहा हमारी मांग है कि 4 लाख एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। 20 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से तत्काल 800 करोड़ रुपये किसानों को दिए जाएं। उन्होंने हाल की बाढ़ को 1988 के बाद सबसे विनाशकारी बताया, जिसमें 21 जिलों में 1,400 से अधिक गांव डूब गए और 3.54 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। केंद्रीय सहायता पर सवाल उठाते हुए बाजवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही के पंजाब दौरे का जिक्र किया। उन्होंने कहा पीएम मोदी जब पंजाब आए, तो लोगों ने कहा कि आपने कुल नुकसान का केवल 8 प्रतिशत (1,600 करोड़ रुपये) दिया है। पीएम मोदी ने जवाब दिया कि हम हर साल 12 हजार करोड़ रुपये राहत के लिए भेजते हैं, जो आपके खजाने में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गबन के मामले में कार्रवाई की मांग
बाजवा ने दावा किया कि राज्य सरकार ने हमेशा कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन कैग की रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि 31 मार्च 2023 तक पंजाब के खजाने में 9,041 करोड़ रुपये थे। अब मुख्य सचिव ने कहा है कि हमें केवल 1,500 करोड़ रुपये मिले हैं, इसलिए यह एक बड़ी राशि है। जो भी पैसे रखे हैं, उन्हें निकालें। अगर गबन हुआ है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
बाजवा ने राज्य आपदा राहत कोष के उपयोग पर भी सवाल उठाए, जहां 2022-23 से 2025-26 तक प्राप्त 1,582 करोड़ रुपये में से केवल 648 करोड़ ही खर्च हुए, बाकी पड़े रहे। बाजवा ने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कैग की रिपोर्ट ने साबित कर दिया कि यह पैसा उनके खजाने में था।
ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार सख्त: बाढ़ के बीच मुनाफाखोरी नहीं होगी बर्दाश्त, आप विधायक धालीवाल ने व्यापारियों से किया संवाद
बाजवा ने दावा किया कि राज्य सरकार ने हमेशा कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन कैग की रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि 31 मार्च 2023 तक पंजाब के खजाने में 9,041 करोड़ रुपये थे। अब मुख्य सचिव ने कहा है कि हमें केवल 1,500 करोड़ रुपये मिले हैं, इसलिए यह एक बड़ी राशि है। जो भी पैसे रखे हैं, उन्हें निकालें। अगर गबन हुआ है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
बाजवा ने राज्य आपदा राहत कोष के उपयोग पर भी सवाल उठाए, जहां 2022-23 से 2025-26 तक प्राप्त 1,582 करोड़ रुपये में से केवल 648 करोड़ ही खर्च हुए, बाकी पड़े रहे। बाजवा ने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कैग की रिपोर्ट ने साबित कर दिया कि यह पैसा उनके खजाने में था।
#WATCH | Chandigarh: Punjab LoP Pratap Singh Bajwa says, "Before coming to power, AAP national convener Kejriwal sahab had promised the people of Punjab that if there are floods in Punjab, we will give compensation of Rs. 50,000 per acre. The CM said that for immediate relief, we… pic.twitter.com/c2a8EnXX0u
— ANI (@ANI) September 13, 2025
ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार सख्त: बाढ़ के बीच मुनाफाखोरी नहीं होगी बर्दाश्त, आप विधायक धालीवाल ने व्यापारियों से किया संवाद