सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Lok sabha elections 2019, voting complete in Chandigarh Lok sabha seat

चंडीगढ़ में बंपर मतदान, आंकड़ा 70 फीसदी के पार, हस्तियों ने भी डाले वोट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Mon, 20 May 2019 02:05 AM IST
विज्ञापन
Lok sabha elections 2019, voting complete in Chandigarh Lok sabha seat
लोकसभा चुनाव 2019 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मतदान उत्सव का रंग शाम आते-आते फीका पड़ गया। पांच बजे तक चंडीगढ़ में मतदान का प्रतिशत 63.57 दर्ज किया गया। उसके बाद मतदान के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कोई अपडेट नहीं किया गया।

Trending Videos


देर रात तक अधिकारी सेक्टर 26 स्थित स्ट्रांग रूम में जुटे रहे थे। हालांकि अधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि रात तक मतदान का प्रतिशत 70 पार कर चुका था। हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सोमवार सुबह इसकी पुष्टि हो पाएगी कि चंडीगढ़ में कुल कितना मतदान प्रतिशत रहा। दरअसल रात तक कई बूथों में मतदान जारी था। इस वजह से अंतिम आंकड़ा पता नहीं चल सका। साल 2014 में चंडीगढ़ का मतदान प्रतिशत 73.71 था।

रविवार को देर रात अधिकारियों ने बताया है कि मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, लेकिन कितना बढ़ेगा इस बारे में कह पाना अभी संभव नहीं है। चंडीगढ़ में कुल 36 कैंडिडेट मैदान में थे। प्रमुख मुकाबला भाजपा की किरण खेर और कांग्रेस के पवन बंसल के बीच रहेगा।

चंडीगढ़ में रविवार सुबह छिटपुट गड़बड़ियों के साथ मतदान की शुरुआत अच्छी रही। लगभग सभी बूथों में अच्छी खासी भीड़ दिखी। कुछ बूथों में ईवीएम की गड़बड़ियों की वजह से देरी से मतदान शुरू हुआ।

कहीं 15 मिनट की देरी हुई तो कहीं आधे घंटे की। अधिकारियों की ओर से सुबह के वक्त सुस्ती दिखी, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे तेजी आना शुरू हुई। हर बार की तरह कुछ वीवीआईपी सेक्टरों के पोलिंग बूथों में दोपहर बाद सन्नाटा छाया था। 

Lok sabha elections 2019, voting complete in Chandigarh Lok sabha seat
लोकसभा चुनाव 2019 - फोटो : अमर उजाला

इसके उलट पेरीफेरी के इलाकों में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। इन इलाकों के लगभग सभी बूथों में सुबह से लेकर शाम तक लाइनें लगी रहीं। शहर के सभी वीवीआईपी ने भी अपने परिवार के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इनमें मुख्य रूप से पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, एडवाइजर मनोज कुमार परिदा, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगतराम सहित तमाम हस्तियां शामिल थीं।

पोलिंग पार्टियां भी स्ट्रांग रूम में देरी से पहुंचीं
चंडीगढ़ में कई बूथों में रात साढ़े आठ बजे तक मतदान जारी रहा। इनमें प्रमुख रूप से धनास और डड्डूमाजरा के बूथ शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक धनास के बूथ नंबर 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66 और डड्डूमाजरा के बूथ नंबर 43, 44, 45, 46, 47, 48 में मतदान रात तक जारी रहा। इस वजह से पोलिंग पार्टियां भी स्ट्रांग रूम में देरी से पहुंचीं। हालांकि इन बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। वहां से किसी भी झड़प की खबर नहीं आई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed