{"_id":"64cb3b453afea5d9e10767dc","slug":"man-of-punjab-spent-32-lakh-rupees-on-his-daughter-in-law-education-2023-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"ये कैसी पढ़ाई: 32 लाख खर्च कर बहू को पढ़ने भेजा कनाडा, दो साल का डिप्लोमा पांच में भी नहीं कर पाई पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये कैसी पढ़ाई: 32 लाख खर्च कर बहू को पढ़ने भेजा कनाडा, दो साल का डिप्लोमा पांच में भी नहीं कर पाई पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 03 Aug 2023 11:01 AM IST
सार
चमकौर सिंह ने बताया कि उन्होंने बहू नवजोत कौर, उसके पिता केवल सिंह, मां हरदीप कौर और भाई तलविंदर सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने सिर्फ नवजोत कौर और उसके पिता पर केस दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। अदालत में हरदीप कौर और तलविंदर सिंह को भी नामजद करने की अपील करेंगे।
विज्ञापन
study
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के रायकोट के चमकौर सिंह ने अपनी बहू को कनाडा भेजने से लेकर उसकी पढ़ाई पर 32 लाख रुपये खर्च कर दिए। पांच साल बीत जाने के बाद भी बहू डिप्लोमा कोर्स पास नहीं कर पाई है। दो साल का डिप्लोमा पूरा करने के लिए बहू ने कनाडा में पांच कॉलेज बदल डाले। अभी भी उसकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है। बहू के चक्कर में बेटे का भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है।
Trending Videos
चमकौर सिंह ने अपने बेटे इंदरजीत सिंह के सुनहरे भविष्य के लिए कमजोर आर्थिक स्थिति होने के बावजूद कर्ज लेकर लाखों रुपये दांव पर लगा दिए, लेकिन सब कुछ हाथ से निकल गया। बहू ने न ही पढ़ाई पूरी की और न ही इंदरजीत को कनाडा बुलाया। कई बार थाना पंचायत के बाद बहू के मायके वालों ने 20 लाख रुपये वापस करने का समझौता कर चेक दे दिए। एक चेक बैंक में रुपये न होने के कारण बाउंस हो गया वहीं, दूसरे की पेमेंट ही ब्लॉक करवा दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: अमर उजाला संवाद पंजाब: सात अगस्त को होगा कार्यक्रम, सीएम मान करेंगे शुभारंभ, कई नामी हस्तियां जुटेंगी
चमकौर सिंह के अनुसार दोनों चेक बाउंस हो जाने के बाद उन्होंने एसएसपी जिला ग्रामीण लुधियाना को शिकायत दे दी। जांच डीएसपी रायकोट रछपाल सिंह ढींडसा ने की। चमकौर सिंह के आरोप सही पाए जाने के बाद एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के आदेश पर थाना सिटी रायकोट में बहू नवजोत कौर और उसके पिता केवल सिंह निवासी पत्ती गिल सुधार के खिलाफ साजिश रचने और 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
कनाडा भेजने से लेकर पढ़ाई का सारा खर्च करवाया
चमकौर सिंह ने बताया कि उन्होंने बहू नवजोत कौर, उसके पिता केवल सिंह, मां हरदीप कौर और भाई तलविंदर सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने सिर्फ नवजोत कौर और उसके पिता पर केस दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। अदालत में हरदीप कौर और तलविंदर सिंह को भी नामजद करने की अपील करेंगे।
पुलिस को दी शिकायत में चमकौर सिंह ने बताया कि 2019 में उन्होंने अपने बेटे की शादी नवजोत कौर से की थी। ये कॉन्ट्रैक्ट मैरिज नहीं थी, बल्कि पूरे रीति रिवाज से शादी की गई थी। केवल सिंह ने उनके बेटे इंदरजीत सिंह को कनाडा पक्का करवाने का झांसा देकर अपनी बेटी नवजोत कौर को कनाडा भेजने से लेकर उसकी पढ़ाई पर होने वाला सारा खर्चा करवाया।
बदलती रही कॉलेज, मांग रही थी और रुपये
कोविड-19 के दौरान नवजोत कौर ने पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, बल्कि लगातार कॉलेज बदलती रही। नवजोत ने उनके 32 लाख रुपये खर्च करवा दिए और इसके बाद भी रुपये मांगती रही। बेटे इंदरजीत सिंह को भी कनाडा नहीं बुलाया और लगातार झूठ बोलकर गुमराह करती रही। जांच अधिकारी बूटा खान ने बताया कि नवजोत कौर कनाडा में है। कनाडा स्थित भारतीय दूतावास और दिल्ली स्थित कनाडा दूतावास के साथ पत्राचार किया जाएगा, ताकि उसे भारत लाया जा सके। इसके अलावा नवजोत के पिता केवल सिंह को कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है।