{"_id":"64cb12792426fe1d8309f067","slug":"many-prominent-persons-including-cm-bhagwant-mann-will-participate-in-amar-ujala-samwad-punjab-in-punjab-2023-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला संवाद पंजाब: सात अगस्त को होगा कार्यक्रम, सीएम मान करेंगे शुभारंभ, कई नामी हस्तियां जुटेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला संवाद पंजाब: सात अगस्त को होगा कार्यक्रम, सीएम मान करेंगे शुभारंभ, कई नामी हस्तियां जुटेंगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 03 Aug 2023 11:56 AM IST
सार
सिनेमा व कला क्षेत्र पर आधारित सत्र 'मनोरंजन जगत की दिशाएं' में सनी देओल व अमीषा पटेल के अलावा गदर-2 की स्टारकास्ट चर्चा करेगी। इसके अलावा 'फादर्स एंड डॉटर्स ऑफ पंजाब' सत्र में अभिनेत्री गुल पनाग और उनके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।
विज्ञापन
अमर उजाला संवाद पंजाब में शिरकत करेंगे सीएम भगवंत मान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
75वीं सालगिरह से स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ रहा अमर उजाला 7 अगस्त को चंडीगढ़ में 'संवाद पंजाब' का आयोजन करने जा रहा है। इसमें प्रदेश व देश की नामी गिरामी हस्तियां राज्य में उद्योग, शिक्षा, खेल, कृषि, सिनेमा और कला क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर मंथन करेंगी।
कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, भाजपा सांसद व अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री अमीषा पटेल, अभिनेत्री गुल पनाग, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग, हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल, हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर व महिंद्रा फाइनांस के उपाध्यक्ष व एमडी श्री रमेश अय्यर समेत अलग-अलग क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां बतौर विशेषज्ञ शिरकत करेंगी।
यह भी पढृें: Violence: दंगे की आग में सुलग रहा दक्षिण हरियाणा, थम नहीं रहे हमले, 41 FIR, 116 गिरफ्तार, 90 हिरासत में
चंडीगढ़ के इंडस्टि्रयल बिजनेस पार्क फेज-1 स्थित होटल हयात रेजेंसी में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान 'संवाद पंजाब' का शुभारंभ करेंगे। सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में दिनभर राज्य से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें जानी मानी हस्तियां, नीति नियंता और विचारक-विशेषज्ञ लोगों से रूबरू होंगे और प्रदेश के विकास पर मंथन करेंगे। पहला सत्र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रहेगा।
वहीं, सिनेमा व कला क्षेत्र पर आधारित सत्र 'मनोरंजन जगत की दिशाएं' में सनी देओल व अमीषा पटेल के अलावा गदर-2 की स्टारकास्ट चर्चा करेगी। इसके अलावा 'फादर्स एंड डॉटर्स ऑफ पंजाब' सत्र में अभिनेत्री गुल पनाग और उनके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के सह प्रायोजक शुद्धि हिम्स, विशेष सहयोगी चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस झंजेड़ी मोहाली और रेडियो पार्टनर 93.5 रेड एफएम होंगे।
Trending Videos
कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, भाजपा सांसद व अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री अमीषा पटेल, अभिनेत्री गुल पनाग, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग, हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल, हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर व महिंद्रा फाइनांस के उपाध्यक्ष व एमडी श्री रमेश अय्यर समेत अलग-अलग क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां बतौर विशेषज्ञ शिरकत करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढृें: Violence: दंगे की आग में सुलग रहा दक्षिण हरियाणा, थम नहीं रहे हमले, 41 FIR, 116 गिरफ्तार, 90 हिरासत में
चंडीगढ़ के इंडस्टि्रयल बिजनेस पार्क फेज-1 स्थित होटल हयात रेजेंसी में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान 'संवाद पंजाब' का शुभारंभ करेंगे। सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में दिनभर राज्य से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें जानी मानी हस्तियां, नीति नियंता और विचारक-विशेषज्ञ लोगों से रूबरू होंगे और प्रदेश के विकास पर मंथन करेंगे। पहला सत्र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रहेगा।
वहीं, सिनेमा व कला क्षेत्र पर आधारित सत्र 'मनोरंजन जगत की दिशाएं' में सनी देओल व अमीषा पटेल के अलावा गदर-2 की स्टारकास्ट चर्चा करेगी। इसके अलावा 'फादर्स एंड डॉटर्स ऑफ पंजाब' सत्र में अभिनेत्री गुल पनाग और उनके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के सह प्रायोजक शुद्धि हिम्स, विशेष सहयोगी चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस झंजेड़ी मोहाली और रेडियो पार्टनर 93.5 रेड एफएम होंगे।