{"_id":"6938f3c542f59b4a630f241c","slug":"navjot-kaur-attacks-on-top-punjab-leaders-after-suspension-details-in-hindi-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Navjot Kaur: निलंबन के बाद और बढ़ा विवाद... नवजोत कौर के निशाने पर कांग्रेस के नेता; कैप्टन और वड़िंग पर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Navjot Kaur: निलंबन के बाद और बढ़ा विवाद... नवजोत कौर के निशाने पर कांग्रेस के नेता; कैप्टन और वड़िंग पर आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़/पटियाला
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:00 AM IST
सार
निलंबन के बाद नवजोत कौर ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को घेरा। उन्होंने मौजूदा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है।
विज्ञापन
Navjot Kaur
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
निलंबन के बाद कांग्रेस नेत्री व पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने खुलकर पंजाब के कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को अपने निशाने पर ले लिया है। उन्होंने मौजूदा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा व पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (अब भाजपा में) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस के टिकटों को बेचा गया, यह आरोप लगाकर नवजोत कौर ने कांग्रेस में छिड़े बवाल को और हवा दे दी है। निलंबन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत ने कहा कि उन्होंने यह कहा था कि पंजाब के लोग उनके पति नवजोत सिद्धू को सीएम देखना चाहते हैं लेकिन उनके पास सीट फाइट करने के लिए 500 करोड़ नहीं हैं।
वे लोग तो अपना चुनाव लोगों से जुटाए चंदे पर लड़ते हैं और पार्टी से रुपया मांगते हैं क्योंकि हमारे पास काला धन नहीं है। पता चला है कि उन्हें एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने लीगल नोटिस भेजा है, वे हर मंच पर सबूत के साथ लड़ने को तैयार हैं।
Trending Videos
इसके अलावा राजस्थान में भी कांग्रेस के टिकटों को बेचा गया, यह आरोप लगाकर नवजोत कौर ने कांग्रेस में छिड़े बवाल को और हवा दे दी है। निलंबन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत ने कहा कि उन्होंने यह कहा था कि पंजाब के लोग उनके पति नवजोत सिद्धू को सीएम देखना चाहते हैं लेकिन उनके पास सीट फाइट करने के लिए 500 करोड़ नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे लोग तो अपना चुनाव लोगों से जुटाए चंदे पर लड़ते हैं और पार्टी से रुपया मांगते हैं क्योंकि हमारे पास काला धन नहीं है। पता चला है कि उन्हें एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने लीगल नोटिस भेजा है, वे हर मंच पर सबूत के साथ लड़ने को तैयार हैं।
वह बताएंगी कि संबंधित कांग्रेस नेता ने राजस्थान में भी कैसे और कितने में कांग्रेस के टिकट बेचे थे। तरनतारन उपचुनाव में भी टिकट बेची गई। 32 साल से कांग्रेस की सेवा करने वाले योग्य दावेदार को इसलिए टिकट नहीं मिला, क्योंकि उसके पास 3 करोड़ रुपये नहीं थे।
नवजोत कौर ने कहा कि वड़िंग ने प्रदेश में पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया है। तरनतारन उपचुनाव इसका ताजा उदाहरण है। वड़िंग की आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से अनुसूचित जाति के लोग पार्टी से छिटक रहे हैं।
कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए नवजोत ने कहा कि कैप्टन नवजोत सिद्धू से वन संरक्षित भूमि को नियमित करवाना चाहते थे, क्योंकि वहां हजारों एकड़ जमीन दबाई जा चुकी है। उनके पति ने इन्कार किया तो उन्हें हटा दिया गया।
इसी स्कैम में उनके पति को फंसाने की साजिश रची गई थी। उनके पति ने उन्हें राजनीति छोड़ने की सलाह दी है मगर मैं अभी पंजाबियों की सेवा करना चाहती हूं। नवजोत ने कैप्टन और उनकी पाकिस्तानी दोस्त आरूषा का मुद्दा भी छेड़ा। उनके अनुसार यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी, तो वह जरूर चुनाव लड़ेगी।
नेताओं की करवाई जाए जांच : जाखड़
पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करते हुए कहा कि करप्शन समाज के लिए एक अभिशाप बन गया है। अब, 70 साल से देश पर राज करने वाली पार्टी के बड़े नेता खुद एक-दूसरे पर करप्शन के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मैंने सीएम मान से मांग की है कि आपने तो इस करप्शन को कैंसर कहा था। आप यह भी कहते हैं कि मेरे पास फाइलें हैं, तो आप फाइलें क्यों नहीं खोलते?
पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करते हुए कहा कि करप्शन समाज के लिए एक अभिशाप बन गया है। अब, 70 साल से देश पर राज करने वाली पार्टी के बड़े नेता खुद एक-दूसरे पर करप्शन के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मैंने सीएम मान से मांग की है कि आपने तो इस करप्शन को कैंसर कहा था। आप यह भी कहते हैं कि मेरे पास फाइलें हैं, तो आप फाइलें क्यों नहीं खोलते?
जाखड़ और कैप्टन जनता को बचाएं सच्चाई : आप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव बलतेज पन्नू ने कांग्रेस पार्टी पर मुख्यमंत्री की कुर्सी की कथित सेल से जुड़े 500 और 350 करोड़ रुपये के सवालों का जवाब न देने पर तीखा हमला किया है। पन्नू ने कहा कि कांग्रेस नवजोत के सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रही है। इस पैसे की असल कहानी क्या थी? यह पैसा कहां से इकट्ठा किया जाता था? क्या यह किसी इंडस्ट्री, प्राइवेट स्कूलों, अस्पतालों से वसूला जाता था या फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह जिन फाइलों की बात करते हैं, उसी तरह की फाइलें बनाकर यह कलेक्शन की जाती थी?
आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव बलतेज पन्नू ने कांग्रेस पार्टी पर मुख्यमंत्री की कुर्सी की कथित सेल से जुड़े 500 और 350 करोड़ रुपये के सवालों का जवाब न देने पर तीखा हमला किया है। पन्नू ने कहा कि कांग्रेस नवजोत के सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रही है। इस पैसे की असल कहानी क्या थी? यह पैसा कहां से इकट्ठा किया जाता था? क्या यह किसी इंडस्ट्री, प्राइवेट स्कूलों, अस्पतालों से वसूला जाता था या फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह जिन फाइलों की बात करते हैं, उसी तरह की फाइलें बनाकर यह कलेक्शन की जाती थी?
उन्होंने पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ (कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके) से भी इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने भाजपा के कार्यकारी प्रधान अश्विनी शर्मा से अपील की कि वह जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक साथ बैठाकर पंजाब की जनता को सच्चाई बताएं।
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बनी भारी चुप्पी पर उठाए सवाल : चीमा
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध ली है। नवजोत कौर सिद्धू को निलंबित करके पार्टी अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है जबकि आरोपों के जवाब में पार्टी का कोई जवाब नहीं आ रहा है। ये बातें वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। चीमा ने तंज करते हुए कहा कि पार्टी को अपने दफ्तर के बाहर एक बोर्ड लगा देना चाहिए जिस पर पदों के हिसाब से रेट लिस्ट लिखी हो। इससे लोगों को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और पंचायत चुनाव सहित अन्य पदों के लिए टिकट लेने की निर्धारित कीमत की जानकारी मिल सकेगी।
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर कांग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध ली है। नवजोत कौर सिद्धू को निलंबित करके पार्टी अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है जबकि आरोपों के जवाब में पार्टी का कोई जवाब नहीं आ रहा है। ये बातें वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। चीमा ने तंज करते हुए कहा कि पार्टी को अपने दफ्तर के बाहर एक बोर्ड लगा देना चाहिए जिस पर पदों के हिसाब से रेट लिस्ट लिखी हो। इससे लोगों को मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और पंचायत चुनाव सहित अन्य पदों के लिए टिकट लेने की निर्धारित कीमत की जानकारी मिल सकेगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा आरोप, मैडम सिद्धू ने टिकट के बदले कई पार्षदों से रुपये लिए
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद सौरव मिट्ठू मदान ने नवजोत कौर सिद्धू और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 में मैडम सिद्धू ने टिकट के बदले कई पार्षदों से 20-25 लाख रुपये लिए थे। मिट्ठू ने दावा किया कि उनके पास इसके ठोस सबूत हैं और जल्द ही पूरी लिस्ट जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि सिद्धू कपल की सोच और भाषा कांग्रेस विरोधी है और पार्टी के खिलाफ बिना सबूत के आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। मिट्ठू ने सिद्धू पर भाजपा में शामिल होने की तैयारी का भी आरोप लगाया और इसे सोची-समझी साजिश करार दिया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद सौरव मिट्ठू मदान ने नवजोत कौर सिद्धू और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 में मैडम सिद्धू ने टिकट के बदले कई पार्षदों से 20-25 लाख रुपये लिए थे। मिट्ठू ने दावा किया कि उनके पास इसके ठोस सबूत हैं और जल्द ही पूरी लिस्ट जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि सिद्धू कपल की सोच और भाषा कांग्रेस विरोधी है और पार्टी के खिलाफ बिना सबूत के आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। मिट्ठू ने सिद्धू पर भाजपा में शामिल होने की तैयारी का भी आरोप लगाया और इसे सोची-समझी साजिश करार दिया।
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के आरोप झूठे, कानूनी कार्रवाई करेंगे: अनिल जोशी
अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने डा. नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि पार्टी में पैसे देकर आने के उनके दावे पूरी तरह निराधार हैं। जोशी ने बताया कि वकील की सलाह लेकर डा. सिद्धू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जोशी ने कहा कि उन्होंने न तो किसी से पैसा लिया और न ही दिया, और कैबिनेट मंत्री रहते भी पार्टी को फंड नहीं दिया। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा के कारण ही पार्टी जॉइन की और हमेशा सेवा भाव से राजनीति में शामिल हुए।
अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने डा. नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि पार्टी में पैसे देकर आने के उनके दावे पूरी तरह निराधार हैं। जोशी ने बताया कि वकील की सलाह लेकर डा. सिद्धू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जोशी ने कहा कि उन्होंने न तो किसी से पैसा लिया और न ही दिया, और कैबिनेट मंत्री रहते भी पार्टी को फंड नहीं दिया। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा के कारण ही पार्टी जॉइन की और हमेशा सेवा भाव से राजनीति में शामिल हुए।
सात दिन में माफी मांगें वरना करेंगे आपराधिक मानहानि का केस
पंजाब कांग्रेस में चल रहा अंदरूनी तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी के सीनियर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके पिछले दिन एक चैनल को दिए गए बयान के लिए भेजा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सुखजिंदर रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं। इसके अलावा राजस्थान में टिकट वितरण में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे।
पंजाब कांग्रेस में चल रहा अंदरूनी तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी के सीनियर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके पिछले दिन एक चैनल को दिए गए बयान के लिए भेजा गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सुखजिंदर रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं। इसके अलावा राजस्थान में टिकट वितरण में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे।
रंधावा ने नोटिस में कहा है कि टिकट वितरण को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार संबंधी आरोप पूरी तरह झूठे, तथ्यहीन और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं। रंधावा ने अपने वकील गुरमुख सिंह रंधावा के माध्यम से लीगल नोटिस भेजते हुए साफ किया कि नवजोत कौर सात दिन के अंदर सबके सामने माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ अदालत में आपराधिक मानहानि की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।