सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Solar user charges to be reduced in Chandigarh Residents of 6229 government houses to get relief

चंडीगढ़ में घटेंगे सोलर यूजर चार्ज: 6229 सरकारी मकानों में रहने वालों को मिलेगी राहत, कमेटी गठित

विशाल पाठक, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 12 Dec 2025 12:54 PM IST
सार

सरकारी मकानों पर इस समय कुल 18.6 मेगावॉट रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं। इससे 22.37 मेगा यूनिट बिजली की बचत की जा रही है। यह मामला बीते दिनों मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में उठा था।

विज्ञापन
Solar user charges to be reduced in Chandigarh Residents of 6229 government houses to get relief
सोलर प्लांट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ में 6,229 सरकारी मकानों में रहने वाले परिवारों को जल्द ही राहत मिलेगी। मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद ने क्रेस्ट और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है, जो सोलर यूजर चार्जेस यानी सौर उपयोगकर्ता शुल्क को रिवाइज करेगी। सोलर यूजर चार्जेस घटाए जाएंगे। दो और तीन कमरे के सरकारी आवास में रहने वाले हजारों कर्मचारी रूफटॉप सोलर प्लांट लगे होने के बावजूद बिजली के महंगे बिलों से परेशान आ चुके हैं। 

Trending Videos


बता दें जिन सरकारी मकानों पर दो किलोवॉट सोलर प्लांट लगा है, उनमें रहने वाले कर्मचारियों को 600 रुपये और जिन मकानों पर 5 किलोवॉट प्लांट लगा है, उन कर्मचारियों को बिजली के बिल में 1500 रुपये सोलर यूजर चार्जेस देने पड़ते हैं। सरकारी मकानों पर प्लांट लगने से पहले कर्मचारियों का बिल 400 से 500 रुपये आता था, अब ये 1800 से दो हजार रुपये बिल आ रहा है। ऐसे में अब सोलर यूजर चार्जेस को घटाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


चंडीगढ़ रिनुअल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) के अधिकारियों ने कर्मचारियों की शिकायत सामने आने के बाद जब इसकी स्टडी की तो पता चला कि कुछ कर्मचारियों की बिजली की खपत कम है लेकिन सोलर यूजर चार्जेस के जो रेट तय किए गए हैं, उससे बिल की राशि बढ़ रही है। 

सरकारी मकानों पर इस समय कुल 18.6 मेगावॉट रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए हैं। इससे 22.37 मेगा यूनिट बिजली की बचत की जा रही है। यह मामला बीते दिनों मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में उठा था। जनवरी से 30 नवंबर 2025 तक की अगर बात करें कुल सौर ऊर्जा उत्पादन से प्रशासन ने अब तक 319.68 मेगा यूनिट बिजली की बचत की है।

दो लाख टन से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन में आई कमी

शहर में कुल 103.623 मेगावॉट रूफटॉप सोलर प्लांट इंस्टाल किया जा चुका है। सोलर प्लांट के जरिए पैदा होने वाली सौर्य ऊर्जा को ग्रिड के जरिए बिजली के रूप में इस्तेमाल करने से शहर में 2 लाख 20 हजार 579 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है। अकेले सरकारी आवास पर लगे सोलर प्लांट की अगर बात करें तो इससे बीते दो महीने में 3.32 मेगा यूनिट सौर ऊर्जा पैदा की गई है।

नवंबर 2025 तक 103.623 मेगावॉट सोलर प्लांट लगे

चंडीगढ़ रिनुअल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) के मुताबिक 30 नवंबर तक शहर में 11,663 साइट्स पर 103.623 मेगावॉट रूफटॉप सोलर प्लांट इंस्टाल किया जा चुका है। जोकि ग्रिड से जोड़ा गया है, इसकी बिजली ग्रिड में जाती है।

सरकारी क्षेत्र में यह स्थिति

-अब तक 67 मेगावॉट तक रूफटॉप सोलर प्लांट इंस्टाल किए गए।
-शहर में कुल 6,606 सरकारी इमारतों और कार्यालयों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं।
-चंडीगढ़ ने शत प्रतिशत सरकारी कार्यालयों पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर प्लांट इंस्टाल करने का लक्ष्य हासिल किया है।

निजी क्षेत्र में यह स्थिति

-शहर के रिहायशी या निजी कारपोरेट कार्यालयों पर कुल 36.079 मेगावॉट तक रूफटॉप सोलर प्लांट इंस्टाल किया जा चुके हैं।
-5,057 निजी घरों, व्यवसायिक दुकानें, औद्योगिक प्लॉट और अन्य निजी इमारतों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं।

सोलर यूजर चार्जेस को रिवाइज करने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। कर्मचारियों के बिलों की भी जांच होगी। इसको लेकर कमेटी जल्द ही रिव्यू कर फैसला लेगी। - एच राजेश प्रसाद, मुख्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed