सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   Zila parishad election Former Sarpanch of Khanna village Mahoun left SAD and joined AAP

Khanna News: शिअद को झटका, माहौण के पूर्व सरपंच आप में शामिल, मंत्री सौंद ने किया स्वागत

संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 12 Dec 2025 05:26 PM IST
सार

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव 14 दिसंबर को होंगे। 17 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन है। 

विज्ञापन
Zila parishad election Former Sarpanch of Khanna village Mahoun left SAD and joined AAP
आप में शामिल होने पर पूर्व सरपंच का स्वागत करते मंत्री सौंद। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खन्ना में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के मतदान से पहले और चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गांव माहौण के पूर्व सरपंच जसमेल सिंह गिल ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। उनके शामिल होने का एलान एक विशेष कार्यक्रम में किया गया, जहां कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद मौजूद रहे। मंत्री सौंध ने जसमेल सिंह गिल का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनके आने से पार्टी को गांव स्तर पर बड़ा फायदा मिलेगा। पूर्व सरपंच जसमेल सिंह गिल की गांव में अच्छी पकड़ है और उनका जनाधार मजबूत है। ऐसे अनुभवी और जनहित के कामों में रुचि रखने वाले लोगों के आप में शामिल होने से आगामी ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में पार्टी को फायदा होगा।

Trending Videos


जसमेल सिंह गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो वास्तव में लोगों के मुद्दों पर काम कर रही है। वह मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध की कार्यशैली से प्रभावित हैं और गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रेरित होकर आप में शामिल होने का फैसला किया। मंत्री सौंद ने कहा कि आप सरकार पारदर्शी व्यवस्था, भ्रष्टाचार-मुक्त कामकाज और लोगों को समय पर सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार स्थानीय निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

Zila parishad election Former Sarpanch of Khanna village Mahoun left SAD and joined AAP
चुनावी ड्यूटी स्टाफ को दिशा निर्देश देते एसडीएम - फोटो : संवाद

अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं- एसडीएम
जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शहीद सिपाही सुरिंदर सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), मलौद में चुनाव ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग रिटर्निंग ऑफिसर एवं सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट पायल प्रदीप सिंह बैंस की अगुआई में हुई। ट्रेनिंग में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात स्टाफ ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी चरणों की  जानकारी दी। इसमें पोलिंग स्टेशन पर सामान प्राप्त करने, बूथ का माहौल और व्यवस्था बनाने, मतदान प्रक्रिया को सहज तरीके से संचालित करने, वोटरों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने, मतदान खत्म होने पर ईवीएम/सामान जमा करवाने और सुरक्षा एवं चुनाव आचार संहिता का पालन कराने जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे। एसडीएम प्रदीप सिंह बैंस ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की बुनियादी प्रक्रिया है और इसे निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाना हर अधिकारी का कर्तव्य है। उन्होंने स्टाफ अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाए, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही भी चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।

Zila parishad election Former Sarpanch of Khanna village Mahoun left SAD and joined AAP
वाहनों की जांच करते पुलिस जवान। - फोटो : संवाद

चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट, स्पेशल नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग
जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को देखते हुए खन्ना पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्पेशल नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने बाइक, कार और दूसरे वाहनों के कागज चेक किए और लोगों से जरूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दिनों में किसी भी तरह की वारदात न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की पूरी जांच की जाए। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed