सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   MP Rajinder Gupta raised demand for expansion of international flights from Chandigarh airport

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 10 हजार फुटफॉल:बढ़ाई जाए इंटरनेशनल फ्लाइट्स, राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता ने उठाया मुद्दा

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 12 Dec 2025 05:10 PM IST
सार

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से रोजाना करीब 10 हजार यात्रियों को संभालता है और 4.5 मिलियन वार्षिक यात्री क्षमता वाले अत्याधुनिक टर्मिनल से लैस है।

विज्ञापन
MP Rajinder Gupta raised demand for expansion of international flights from Chandigarh airport
राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्यसभा की शून्यकाल कार्यवाही के दौरान पंजाब से राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता ने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के सबसे आधुनिक और उन्नत हवाई अड्डों में शामिल इस चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या न के बराबर है, जो क्षेत्र की वास्तविक आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती।

Trending Videos


गुप्ता ने बताया कि शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना करीब 10 हजार यात्रियों को संभालता है और 4.5 मिलियन वार्षिक यात्री क्षमता वाले अत्याधुनिक टर्मिनल से लैस है। इसके बावजूद यहां से केवल दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट दुबई और अबूधाबी ही संचालित होते हैं, जिनकी साप्ताहिक संख्या मात्र नौ उड़ानें हैं। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित चंडीगढ़ जैसे विशाल क्षेत्र की आबादी के लिए यह कनेक्टिविटी बेहद अपर्याप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट का कैचमेंट क्षेत्र 6 करोड़ से अधिक लोगों को कवर करता है, जिनमें दुनिया के सबसे बड़े एनआरआई समुदायों में से एक शामिल है। यूके, यूएस, कनाडा, सिंगापुर, कतर और सऊदी अरब जैसे देशों के लिए यात्रा की मांग अत्यधिक है। सीधे विकल्प न होने के कारण छात्रों, प्रोफेशनल्स, कामगारों, परिवारों व बिजनेस यात्रियों को दिल्ली या अमृतसर जाना पड़ता है, जिससे समय, लागत और पर्यावरणीय प्रभाव बढ़ता है और यात्रियों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है।

सांसद गुप्ता ने कहा कि लंदन, टोरंटो और सिंगापुर जैसे प्रमुख हब से सीधी कनेक्टिविटी शुरू होने से करोड़ों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की आर्थिक, कारोबारी और रणनीतिक स्थिति मजबूत होगी। क्षेत्र में बिज़नेस, आईटी, एम आई सी ई गतिविधियों, मेडिकल टूरिज्म और स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में तेजी से उभर रहा है। बेहतर अंतरराष्ट्रीय पहुँच इस विकास को नई गति देगी और निवेश व रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी।

उन्होंने सदन को यह भी अवगत कराया कि मोहाली एयरपोर्ट देश के सर्वश्रेष्ठ एआई एयरपोर्ट्स में से एक है और इसे 5 का शीर्ष स्तर ऐसक्यु स्कोर प्राप्त है, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए तैयारियों को दर्शाता है। साथ ही, चंडीगढ़ की सामरिक सैन्य अहमियत भी बेहतर वैश्विक कनेक्टिविटी की आवश्यकता को मजबूती देती है।

इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए राजिंदर गुप्ता ने सरकार से स्वतंत्र रूट-वायबिलिटी ऑडिट कराने, टर्मिनल व कस्टम प्रोसेसिंग अपग्रेड को तेज़ करने, ऑपरेशनल विंडोज और एयरस्पेस परमिशन का विस्तार करने और एयरलाइंस को दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के प्रमुख रूट शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को वह वैश्विक कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए, जिसका वह हकदार है। इसके लिए तत्काल कदम उठाए जाने आवश्यक हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed