{"_id":"693bfe6b7696df806d0c9099","slug":"mp-rajinder-gupta-raised-demand-for-expansion-of-international-flights-from-chandigarh-airport-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 10 हजार फुटफॉल:बढ़ाई जाए इंटरनेशनल फ्लाइट्स, राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता ने उठाया मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 10 हजार फुटफॉल:बढ़ाई जाए इंटरनेशनल फ्लाइट्स, राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता ने उठाया मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 12 Dec 2025 05:10 PM IST
सार
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से रोजाना करीब 10 हजार यात्रियों को संभालता है और 4.5 मिलियन वार्षिक यात्री क्षमता वाले अत्याधुनिक टर्मिनल से लैस है।
विज्ञापन
राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
राज्यसभा की शून्यकाल कार्यवाही के दौरान पंजाब से राज्यसभा सदस्य राजिंदर गुप्ता ने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के सबसे आधुनिक और उन्नत हवाई अड्डों में शामिल इस चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या न के बराबर है, जो क्षेत्र की वास्तविक आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती।
Trending Videos
गुप्ता ने बताया कि शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना करीब 10 हजार यात्रियों को संभालता है और 4.5 मिलियन वार्षिक यात्री क्षमता वाले अत्याधुनिक टर्मिनल से लैस है। इसके बावजूद यहां से केवल दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट दुबई और अबूधाबी ही संचालित होते हैं, जिनकी साप्ताहिक संख्या मात्र नौ उड़ानें हैं। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित चंडीगढ़ जैसे विशाल क्षेत्र की आबादी के लिए यह कनेक्टिविटी बेहद अपर्याप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट का कैचमेंट क्षेत्र 6 करोड़ से अधिक लोगों को कवर करता है, जिनमें दुनिया के सबसे बड़े एनआरआई समुदायों में से एक शामिल है। यूके, यूएस, कनाडा, सिंगापुर, कतर और सऊदी अरब जैसे देशों के लिए यात्रा की मांग अत्यधिक है। सीधे विकल्प न होने के कारण छात्रों, प्रोफेशनल्स, कामगारों, परिवारों व बिजनेस यात्रियों को दिल्ली या अमृतसर जाना पड़ता है, जिससे समय, लागत और पर्यावरणीय प्रभाव बढ़ता है और यात्रियों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ती है।
सांसद गुप्ता ने कहा कि लंदन, टोरंटो और सिंगापुर जैसे प्रमुख हब से सीधी कनेक्टिविटी शुरू होने से करोड़ों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की आर्थिक, कारोबारी और रणनीतिक स्थिति मजबूत होगी। क्षेत्र में बिज़नेस, आईटी, एम आई सी ई गतिविधियों, मेडिकल टूरिज्म और स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में तेजी से उभर रहा है। बेहतर अंतरराष्ट्रीय पहुँच इस विकास को नई गति देगी और निवेश व रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी।
उन्होंने सदन को यह भी अवगत कराया कि मोहाली एयरपोर्ट देश के सर्वश्रेष्ठ एआई एयरपोर्ट्स में से एक है और इसे 5 का शीर्ष स्तर ऐसक्यु स्कोर प्राप्त है, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए तैयारियों को दर्शाता है। साथ ही, चंडीगढ़ की सामरिक सैन्य अहमियत भी बेहतर वैश्विक कनेक्टिविटी की आवश्यकता को मजबूती देती है।
इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए राजिंदर गुप्ता ने सरकार से स्वतंत्र रूट-वायबिलिटी ऑडिट कराने, टर्मिनल व कस्टम प्रोसेसिंग अपग्रेड को तेज़ करने, ऑपरेशनल विंडोज और एयरस्पेस परमिशन का विस्तार करने और एयरलाइंस को दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के प्रमुख रूट शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को वह वैश्विक कनेक्टिविटी मिलनी चाहिए, जिसका वह हकदार है। इसके लिए तत्काल कदम उठाए जाने आवश्यक हैं।