{"_id":"693aaccc2aeee1a62403062f","slug":"private-bus-hits-motorcycle-and-e-rickshaw-due-to-brake-failure-in-ludhiana-seven-injured-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में बेकाबू हुई बस: मां-बेटी समेत सात लोगों को रौंदा, बाइक और ई-रिक्शा से टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना में बेकाबू हुई बस: मां-बेटी समेत सात लोगों को रौंदा, बाइक और ई-रिक्शा से टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 11 Dec 2025 05:49 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना में एक प्राइवेट बस ने सात लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी, जिसके बाद बेकाबू बस ने पहले बाइक फिर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त बस।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना बस स्टैंड के बाहर वीरवार दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब निजी कंपनी की बस बेकाबू हो गई और उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी। पुल से नीचे उतरते समय बस बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी। वह काफी दूर जाकर गिरा और उसके बाद बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। बस ने ई-रिक्शा सवार दो लोगों को रौंद दिया। हालांकि इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए। बस की चपेट में आने से सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बेकाबू बस डिवाइडर पर चढ़ गई और वहीं रुक गई। इसके बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया। लोगों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला। आशंका है कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी तभी बस बेकाबू हो गई।
Trending Videos
हादसे में घायल लोगों को लोगों की मदद से इलाज के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों में शिमलापुरी निवासी संतोष रानी, उसकी बेटी महक, संगरूर निवासी गुरमुख सिंह और मंजीत कौर के साथ साथ हंबड़ा के दर्शन सिंह, जीरा के मेवा सिंह और ई रिक्शा चालक राजिंदर ठाकुर के रूप में हुई है। किसी के हाथ पर चोट लगी है तो किसी की टांग टूट गई। किसी के सिर में चोट लगी तो कोई गिर कर घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन पांच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार निजी कंपनी की बस नंगल से सवारियां लेकर लुधियाना आ रही थी। जब बस पुल पर से नीचे उतर रही थी तो एक दम से ब्रेक फेल हो गई। पहले बस ने बाइक को टक्कर मारी। इस टक्कर से बाइक सवार लोग दूर जाकर गिरे। उनकी बाइक भी टूट गई। वहीं, आगे चलकर बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इससे ई-रिक्शा के पास खड़े लोग दब गए। उन्हें गंभीर चोटें आई। टक्कर लगने के बाद फुटपाथ पर चढ़कर जैसे ही बस रुकी, इसका ड्राइवर मौके से भाग गया।
उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। डिवीजन पांच पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी चेक करने शुरू कर दिए है। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स से जांच करानी शुरू कर दी है कि बस की ब्रेक फेल हुई है या नहीं। इसके साथ ही पुलिस ने बस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।