{"_id":"693a736420a40e88560f5628","slug":"ludhiana-rural-police-arrested-gangster-nikku-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"गैंगस्टर निक्कू गिरफ्तार: जिप चुनाव में फसाद फैलाने की रच रहा था साजिश, लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गैंगस्टर निक्कू गिरफ्तार: जिप चुनाव में फसाद फैलाने की रच रहा था साजिश, लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा
कंवरपाल, संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 11 Dec 2025 01:02 PM IST
सार
निक्कू सुधार ने पिछली बार आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था, लेकिन ट्रक यूनियन प्रधान का पद न मिलने पर पार्टी से किनारा कर लिया। जमानत मिलने के बाद उसने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया और पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार तेज कर दिया था।
विज्ञापन
गैंगस्टर निक्कू गिरफ्तार
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने आगामी जिप और ब्लॉक समिति चुनावों में संभावित टकराव की गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात गैंगस्टर तलविंदर सिंह निक्कू सुधार को गिरफ्तार कर लिया है।
14 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमों में आरोपी निक्कू हाल ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। मंगलवार देर शाम निक्कू शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहा था। इसी दौरान सीआईए स्टाफ जगरांव की तीन वाहनों की टीम ने उसे घेरकर हिरासत में लिया। अकाली दल के स्थानीय नेता उसे जमानत पर छुड़ाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उसे बुधवार सुबह एसडीएम रायकोट पूजा गोयल की अदालत में पेश किया। अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर निक्कू को लुधियाना सेंट्रल जेल भेज दिया।
Trending Videos
14 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमों में आरोपी निक्कू हाल ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। मंगलवार देर शाम निक्कू शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहा था। इसी दौरान सीआईए स्टाफ जगरांव की तीन वाहनों की टीम ने उसे घेरकर हिरासत में लिया। अकाली दल के स्थानीय नेता उसे जमानत पर छुड़ाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उसे बुधवार सुबह एसडीएम रायकोट पूजा गोयल की अदालत में पेश किया। अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर निक्कू को लुधियाना सेंट्रल जेल भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन