{"_id":"693ac5d9e52a4f5cf60937a8","slug":"ludhiana-marriage-palace-shooting-incident-echoed-in-parliament-mp-raja-warring-raised-issue-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"संसद में गूंजा लुधियाना मैरिज पैलेस गोलीकांड: सांसद राजा वड़िंग ने उठाया मुद्दा, बोले- हर दिन जल रहा पंजाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संसद में गूंजा लुधियाना मैरिज पैलेस गोलीकांड: सांसद राजा वड़िंग ने उठाया मुद्दा, बोले- हर दिन जल रहा पंजाब
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 11 Dec 2025 06:53 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना में 10 दिन पहले बाठ कैसल मैरिज पैलेस में हुए गोलीकांड का मुद्दा आज संसद में भी गूंजा। लुधियाना के कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संसद में इस मुद्दे को उठाया और पंजाब के साथ केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
विज्ञापन
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित बाठ कैसल मैरिज पैलेस में दो पक्षों में हुए गोलीकांड का मुद्दा देश की संसद में भी वीरवार को गूंजा। पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने गोलीकांड के मुद्दे को लेकर संसद में आवाज उठाई और पंजाब सरकार को घेरा। उन्होंने पंजाब सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को भी घेरते हुए पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थित पर फेल साबित करार दिया।
Trending Videos
राजा वड़िंग ने कहा कि लुधियाना मैरिज पैलेस में दो पक्षों के बीच सरेआम गोलियां चलाई गई। दो लोगों की मौत हो गई, जो शादी में आए थे। पंजाब के कारोबारियों को रोजाना गैंगस्टरों की धमकियां आ रही है। गैंगस्टरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वह राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी को भी धमकियां देने लगे हैं। वड़िंग ने अकाली दल को घेरते हुए संसद में कहा कि अकाली दल ने तो गैंगस्टर के भाई को चुनाव की टिकट दे दी है। जिसके बाद विपक्षी उम्मीदवारों को धमकियां मिल रही हैं कि वह पीछे हट जाएं और चुनाव अकाली दल के उम्मीदवार को जीतने दे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजा वड़िंग ने कहा कि रोजाना किसी न किसी को रंगदारी के लिए या फिर फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं। रोजाना पंजाब में कत्ल हो रहे हैं और पंजाब के साथ साथ केंद्र सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है और गैंगस्टर अब हावी हो रहे हैं। पंजाब में डर का माहौल बना हुआ है। जेलों में बैठे गैंगस्टर फोन कर रहे है। पैसे नहीं देने की एवज में हत्या की जा रही है।
मूकदर्शक बनी पंजाब पुलिस
राजा वड़िंग ने देश की संसद में कहा कि पंजाब रोजाना जल रहा है। गुजरात की जेल में एक गैंगस्टर बैठा है। जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने नहीं दिया जा रहा। गुजरात सरकार ने उसको प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए कानून बना दिया है। उसे जांच के लिए गुजरात से बाहर नहीं ले जा सकते। वड़िंग ने कहा कि पंजाब जल रहा है और केंद्र व राज्य सरकार दोनों मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। राजा वड़िंग ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि आपका बॉर्डर सिक्योरिटी का एरिया 50 किलोमीटर बढ़ गया है। पंजाब को बचाया जाए। लेकिन अफसोस यह है कि केंद्र व पंजाब की पुलिस मूकदर्शक बनी है।
कितने पकड़े, कितने फरार, नहीं बता रही पुलिस
मैरिज पैलेस में गोलीकांड को 10 दिन के करीब का समय बीत चुका है। आरोपियों को गली का गुंडा बताने वाली कमिश्नरेट पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि इस मामले में किन-किन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सिर्फ इतना बता दिया गया कि छह लोग गिरफ्तार हुए हैं। वह कौन है अभी कुछ खुलासा नहीं किया। अभी तक यह नहीं बताया गया कि कौन कौन आरोपी फरार हैं। इस मामले में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने खुद दावा किया था कि मैरिज पैलेस मालिकों के साथ साथ उन्हें शादी में बुलाने वाले पर भी मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन कमिश्नरेट पुलिस ने मैरिज पैलेस मालिकों की बजाए उनके सिक्योरिटी गार्ड पर मामला दर्ज कर लिया और दूल्हे पर कोई कार्रवाई नहीं की।